उत्तर प्रदेश में एक्सीडेंट क्लेम का फर्जीवाड़ा करने पर नपे वकील, 30 के लाइसेंस रद्द 6 पुलिसकर्मी भी रहे सामिल

UP में एक्सीडेंट क्लेम का फर्जीवाड़ा करने पर नपे वकील, 30 के लाइसेंस रद्द उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ने एक्सीडेंट क्लेम में फर्जीवाड़ा कर रकम हड़पने के रैकेट में शामिल 30 वकीलों के लाइसेंस कैंसिल कर दिए हैं. वकीलों के साथ इस क्लेम रैकेट में शामिल 6 पुलिसकर्मी भी दोषी पाए गए हैं, जिनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. यूपी में एक्सीडेंट क्लेम के नाम पर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. इस मामले में 30 वकीलों के नाम आए हैं. इन सभी के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए हैं. यूपी पुलिस की एसआईटी जांच के आधार पर ये कार्रवाई की गई है. फिलहाल, इस कार्रवाई के बाद वकीलों में हड़कंप की स्थिति है. उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ने एक्सीडेंट क्लेम में फर्जीवाड़ा कर रकम हड़पने के रैकेट में शामिल 30 वकीलों के लाइसेंस कैंसिल कर दिए हैं. वकीलों के साथ इस क्लेम रैकेट में शामिल 6 पुलिसकर्मी भी दोषी पाए गए हैं, जिनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. सबसे ज्यादा फर्जी क्लेम के मामले में मेरठ, बरेली और शाहजहांपुर में मिले सम्बंधित ख़बरें वकील ने पीट-पीट कर की पत्नी और सास की हत्या, बेटी को दिल की बीमारी   पत्नी का प्रेमी ही निकला वकील पति का कातिल, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा  कानपुर: कचहरी में वकील के चेंबर में खेल रहे थे जुआ, हो गई पिटाई  डोंगे में खाना खाते वकीलों का वीडियो वायरल, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान  लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, डंपर से टकराई बस, 4 की मौत  एक्सीडेंट के फर्जी क्लेम के सबसे ज्यादा मामले मेरठ, बरेली और शाहजहांपुर में सामने आए हैं. बताते हैं कि जब इस फर्जी क्लेम के संबंध में गाजियाबाद लेबर कोर्ट से एसआईटी ने रिकॉर्ड मांगा तो वहां के रिकॉर्ड रूम में आग लगने की बात सामने आई. जिसके बाद इस मामले में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई.

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *