पीएम किसान सम्मान इन किसानों को 30 नवंबर तक मिलेंगे 2000 रुपये, जानिए कैसे उठाएं फायदा
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं। देश के किसानों की मदद के लिए केंद्र और राज्य सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती हैं। उन्हीं में से एक योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना है। इस योजना की 12वीं किश्त के पैसे किसानों के अकाउंट में आ चुके हैं। हालांकि अभी भी कुछ किसान रह गए हैं। ऐसे में जिन किसानों को अभी तक 12वीं किश्त के पैसे नहीं मिले हैं। उनके अकाउंट में 30 नवंबर तक पैसे भेजने का काम जारी रहेगा। 17 अक्टूबर को जारी हुए थे 12वीं किश्त के पैसे दरअसल, 12वीं किश्त 17 अक्तूबर 2022 को जारी की गई थी। जिसे खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी किया था। हालांकि देश में ऐसे कई किसान हैं। जिनकी 12वीं किश्त के पैसे अटक गए हैं। अगर उन्होंने अपनी खामियां ठीक करा ली है तो 12वीं किश्त के पैसे मिल सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन किसानों को 30 नवंबर तक पैसे जारी होते रहेंगे। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं। सरकार की ओर से ये पैसे तीन किश्तों में जारी किए जाते हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये भेजे जाते हैं। आखिर क्यों अटक जाते हैं पैसे सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के पैसे जारी करने के लिए e-KYC जरूरी कर दिया है। अभी भी बहुत से ऐसे किसान हैं, जिन्होंने e-KYC नहीं कराया है। अगर इन किसानों ने e-KYC करा लिया है तो उन्हें 12वीं किश्त का फायदा जरूर मिलेगा। वहीं जिन किसानों ने अभी तक e-KYC नहीं कराई है। वो उनके पास अभी भी e-KYC कराने का मौका है। इसके अलावा दूसरा कारण ये भी बहुत से किसानों ने अभी तक लैंड सीडिंग नहीं कराई है। लिहाजा किसानों को अपने नजदीकी कृषि केंद्र में जाकर अपनी खतौनी दोबारा अपडेट करानी होगी। इसके बाद अगर एप्लीकेशन सही पाया जाता है तो 12वीं किश्त के 2000 रुपये जारी कर दिए जाएंगे।