रन फ़ॉर यूनिटी” में शिरकत कर पार्टी कार्यकर्ताओं नें दिखाया उत्साह व जोश
अयोध्या 31 अक्टूबर। नगर के सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित गांधी पार्क में एकत्र होकर सांसद लल्लू सिंह, नगर विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, सहकारी बैंक सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह “टिल्लू” विधायक प्रतिनिधि अमल गुप्ता, जिलापंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह व भाजपा महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उत्साह पूर्वक भागीदारीकी गई।
“रन फॉर यूनिटी” का नेतृत्व सांसद लल्लू सिंह व नगर विधायक वेदप्रकाश गुप्ता की अगुवाई में किया गया।इस अवसर पर गांधी पार्क में स्थापित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।