सुलतानपुर जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु निर्गत समय सारिणी के अनुसार छात्र / छात्राओं को आनलाइन आवेदन किये जाने हेतु 07 नवम्बर 2022 एवं छात्रों द्वारा आनलाइन किये गये आवेदन पत्रों को संस्था द्वारा अग्रसारित किये जाने हेतु दिनांक 10 नवम्बर, 2022 तक की तिथि निर्धारित है
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु निर्गत समय सारिणी के अनुसार छात्र / छात्राओं को आनलाइन आवेदन किये जाने हेतु 07 नवम्बर 2022 एवं छात्रों द्वारा आनलाइन किये गये आवेदन पत्रों को संस्था द्वारा अग्रसारित किये जाने हेतु दिनांक 10 नवम्बर, 2022 तक की तिथि निर्धारित है। पोर्टल पर प्राप्त विवरण के अनुसार अद्यतन काफी कम संख्या में छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन किये गये है। साथ ही संस्था द्वारा आवेदन पत्रों को अग्रसारण नहीं किया जा रहा है। संस्था स्तर पर काफी अधिक संख्या मे आवदेन पत्र लम्बित है।
अतः जनपद के समस्त दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र / छात्राओं / अभिभावको एवं शिक्षण संस्थानों को सूचित किया जाता है। शासन द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार समस्त कार्यवाही पूर्ण कराना सुनिश्चत करें