सुल्तानपुर/ बल्दीराय एसडीएम ने कई क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण,केंद्र प्रभारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


एसडीएम ने कई क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण,केंद्र प्रभारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
फिलहाल क्रय केंद्रों पर पैन,नमी,मापक यंत्र,इलेक्ट्रिक कांटा समेत अन्य संसाधन जुटाए जा रहे हैं।
किसानों को ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा बैंक खाता वह आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर एक होना चाहिए जो अंतर होने पर ऑनलाइन भुगतान नहीं होगा।
एसडीएम बल्दीराय महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने तहसील क्षेत्र के धान क्रय साधन सहकारी समिति बघौना और साधन सहकारी समिति देहली बाजार का निरीक्षण किया।
एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान गोदाम में उपलब्ध बोरों की संख्या,इलेक्ट्रानिक तराजू,किसानों के बैठने और धान रखने की व्यवस्था और कार्यालय में इलेक्ट्रानिक उपकरण,रजिस्टर आदि का सघन निरीक्षण किया।
क्रय केंद्र प्रभारियों से एसडीएम ने कहा कि किसानों की धान तौल में किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए।