फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुष्परिणाम से कृषकों को जागरूक करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर समस्त विकास खण्डों के लिये किया गया रवाना।
सुलतानपुर 03 नवम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेन्ट आफ क्राप रेज्ड्यूज योजनान्तर्गत फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुष्परिणामसे कृषकों को जागरूक करने हेतु प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर जनपद के समस्त विकास खण्डों में प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया गया।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव, जिला कृषि अधिकारी सदानन्द चौधरी, उप सम्भागीय कृषि प्रचार अधिकारी सदर दीपचन्द चौरसिया सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।