कृषिरत्न राम कीरत मिश्रा को मिला श्रेष्ठ यू.पी. रत्न एवार्ड
कृषि में नये-नये प्रयोग करके चर्चा में रहने वाले जनपद सुलतानपुर वि.ख. दूबेपुर, ग्राम आरडीह (पण्डित का पुरवा ) के रहने वाले “कृषिरत्न” राम कीरत मिश्रा को श्रेष्ठ यू.पी. के निर्माण में कृषि क्षेत्र के अन्तर्गत विशिष्ट योगदान के लिये ज्यूरी बोर्ड के सदस्यों ने राम कीरत मिश्रा को श्रेष्ठ यू. पी. रत्न के लिये चयन किया । राजधानी लखनऊ में पं. रमापति राम त्रिपाठी की अध्यक्षता मे आयोजित एक रंगारंग कार्यक्रम में मंत्री एवं सांसद की गरिमामयी उपस्थिति में उ.प्र. के माननीय उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी द्वारा राम कीरत मिश्रा को श्रेष्ठ यू.पी. रत्न एवार्ड प्रदान किया गया
ज्ञात हो इसके पहले भी राम कीरत मिश्रा को “कृषिरत्न” की उपाधि, राष्ट्रीय स्वर्णपदक, उ.प्र. का सर्वोत्कृष्ट कृषक सम्मान एवं राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान दिल्ली भारत सरकार द्वारा इनोवेटिव फार्मर्स एवार्ड सहित 100 से अधिक पुरस्कार प्राप्त हुये हैं। राम कीरत मिश्रा की इस उपलब्धि पर माननीय जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी सहित अनेक अधिकारियों तथा जन प्रतिनिधियों ने राम कीरत मिश्रा को बधाई देते हुए प्रशन्नता व्यक्त की ।