जिला विद्यालय निरीक्षक को बर्खास्त करने की मांग शिक्षकों ने लगाया बदसूलकी का आरोप
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा ने प्रयागराज में बैठक के बाद कहा कि यदि जिला विद्यालय निरीक्षक कासगंज पर कार्रवाई नहीं होती है तो प्रांतीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार रणनीति बनाकर पूरे प्रदेश में आंदोलन और प्रदर्शन किया जाएगा। प्रयागराज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट प्रयागराज इकाई की बैठक बालसन चौराहा पर हुई। इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मोहम्मद जावेद ने की। इसमें शिक्षकों से बदसलूकी भरा व्यवहार करने वाले कासगंज के जिला विद्यालय निरीक्षक को शासन से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की गई। इस बाबत एक ज्ञापन भी यूपी शासन क डीएम प्रयागराज के जरिए भेजा जाएगा। प्रतिनिधिमंडल से अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए अभद्रता संघ के जिला मंत्री देवराज सिंह ने कहा, कासगंज के जिला विद्यालय निरीक्षक से शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश प्रवक्ता श्रवण कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में मिलने पहुंचा था। प्रतिनिधिमंडल शिक्षको की लंबे समय से लंबित पड़ी समस्याओं से अवगत कराना चाहता था लेकिन डीआईओएस ने शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल से गैर संसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए अमर्यादित व्यवहार किया। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। सीएम आगमन की वजह से नहीं हो सकी डीएम से मुलाकात इस बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी शिक्षकगण और शिक्षिकाओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जिला विद्यालय निरीक्षक कासगंज को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने के लिए आवाज उठाई। इसे लेकर ज्ञापन भी जिलाधिकारी प्रयागराज के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। प्रयागराज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होने के कारण जिलाधिकारी से मुलाकात नहीं हो सकी। अब आज शुक्रवार दोपहर ज्ञापन संगठन की ओर से दिया जाएगा। नहीं लिया एक्शन तो पूरे प्रदेश में आंदोलन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा ने कहा कि यदि जिला विद्यालय निरीक्षक कासगंज पर कार्रवाई नहीं होती है तो प्रांतीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार रणनीति बनाकर पूरे प्रदेश में आंदोलन और प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में सुरेश पासी, सुरेंद्र प्रताप सिंह, अशोक कुमार कनौजिया, सुधाकर ज्ञानार्थी, तीरथ राज पटेल, मोहम्मद जावेद, देवराज सिंह, अनिल भारतीय, सुधीर गुप्ता, दिग्विजय यादव, आशीष गुप्ता, राकेश यादव, लालमणि यादव आदि मौजूद रहे। युवा मंच अध्यक्ष को हिरासत में लेने पर नाराजगी प्रबुद्ध सम्मेलन के दौरान युवा मंच के अध्यक्ष अनिल कुमार मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इस पर युवा मंच के सदस्यों ने नाराजगी जताई। कहा युवाओं के बेरोजगारी व अन्य मुद्दों पर मुख्यमंत्री ने कुछ नहीं कहा। यह निराशाजनक है। मुख्यमंत्री का रवैया देखकर यही लगता है कि युवाओं की समस्याओं से सरकार को कोई लेना देना नहीं है।