नील गाय को बचाने में हुआ हादसा पेड़ से टकराई कार, मौके पर युवक की मौत
बड़ी बहन को सुसराल से लिवाने गए भाई की सड़क हादसे में मौत घर का माहौल हुआ गमगीन
सुलतानपुर नगर पालिका क्षेत्र अंर्तगत बाटा गली स्थित काली माता मंदिर के पास मार्केट बंद है। गल्ला मंडी के दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों का शटर गिरा रखा है। खबर ही इतनी दर्दनाक है कि जिससे सभी व्यवसाई शोकाकुल हैं। दरअस्ल व्यापारी अरुण कसौधन की सड़क दुर्घटना में हुई मौत ने सभी को झक झोरकर रख दिया। वो महिला संगीत कार्यक्रम के लिये बहन को लेने जनपद गोंडा गया था और अचानक सड़क हादसे का शिकार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर के बाटा गली स्थित काली माता मंदिर के निकट के निवासी अरुण कसौधन (26) पुत्र प्रदीप कसौधन की बड़ी बहन को सुसराल से लाने के लिये जनपद गोंडा जा रहा था। जनपद अयोध्या हाईवे पर देर रात नवाबगंज से वजीरगंज के बीच परसापुर गांव के समीप अचानक से नील गाय के सामने आने से वो सड़क हादसे का शिकार हो गया। ये खबर सुबह घर पर पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अरुण गल्ले का व्यापार करता। उसकी मौत की खबर से दिन भर दुकान दारों ने दुकान बंद रखी गयी। पोस्टमार्टम के बाद शव आया तो कोहराम मच गया। घाट पर उसका अंतिम संस्कार किया गया है। पिता प्रदीप कसौधन के परिवार में बचे आखिरी चिराग अरुण की मौत से हर कोई सदमें में है। बताया जा रहा है कि मृतक के बड़े भाई ने भी करीब 8 वर्ष पूर्व फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली थी। यही नही बताया गया कि परिवार में आगामी 27 नवंबर को महिला संगीत का कार्यक्रम था। इसलिए मृतक बड़ी बहन को लाने गोंडा जनपद स्थित कार से ससुराल जा रहा था। आगामी 7 दिसंबर को छोटी बहन के हाथ पीले करने से पहले घर में मनहूस खबर ने दस्तक दे दी। जिससे अब पूरे मोहल्ले में मातम छाया हुआ है।