सड़क सुरक्षा माह का हुआ समापन,दिया गया सम्मान।

सड़क सुरक्षा माह का हुआ समापन,दिया गया सम्मान।

5 जनवरी से शुरू होकर 4 फरवरी को हुआ सड़क सुरक्षा माह का समापन।

अमहट स्थित आर टी ओ कार्यालय में किया गया समापन कार्यक्रम का आयोजन।

उप संभागीय परिवहन अधिकारी नंद कुमार की अध्यक्षता में हुआ समापन कार्यक्रम का आयोजन।

कर्यक्रम के दौरान सी एम ओ कार्यालय से संबंधित वाहन चालकों सहित अन्य नेक बंदे (जिन्होंने सड़क पर पब्लिक की जान की रक्षा की),अच्छी ड्राइविंग करने वाले,लोगों को भी प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित।

उप संभागीय अधिकारी नंद कुमार ने सड़क सुरक्षा माह के समापन कार्यक्रम के दौरान जिले के सम्मानित नागरिकों से की है अपील…

1-वाहन चलाते समय BIS मार्क के हेलमेट का करें प्रयोग।

2-सीट बेल्ट बहुत ही है उपयोगी।

3-वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग बिल्कुल न करें।

4-तेज गति व नशा करके वाहन न चलाएं।

5-लेन ड्राइविंग के नियमों का करें पालन।

6-वाहन स्वामी बगैर फिटनेस के वाहन न चलाएं।

7-सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें,जिम्मेदार बनें,सुरक्षित रहें।

8-सड़क पर हमेशा बायीं ओर चलें।

9-स्टॉप लाइन पर रुकें व जेब्रा क्रासिंग से ही सड़क पार करें।

10-स्कूली बच्चे निर्धारित बस स्टॉप से ही चढ़ें व उतरें,उतरने के बाद दोनों तरफ देखकर सावधानी से आगे बढ़े।

11-signal पर लाल बत्ती देखकर रुकें व हरी बत्ती देखकर ही सड़क पार करें।

12-चौपहिया वाहन चालक और सवारी सीट बेल्ट का प्रयोग करें।

13-सड़क पर एक्सीडेंट में घायलों को अस्पताल पहुंचाएं और जिम्मेदार नागरिक बनें।

ए आर एम परिवहन विभाग,
सी ओ अब्दुल सलाम, सी ओ
सौरभ सावंत, आरआई लक्ष्मीकांत, टी एस आई अनूप सिंह की मौजूदगी में नागरिकों को यातायात नियमो को पालन करने हेतु दिलाई गई शपथ।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *