उत्तर प्रदेश पुलिस ने जारी की सोशल मीडिया पॉलिसी अब वर्दी में रील बनाने वाले पुलिसकर्मियों पर होगी करवाई
अब वर्दी में री
कभी सरकारी पिस्टल के साथ तो कभी पब्लिक के बीच रील बनाने हुए पुलिसवालों की वीडियो आए दिन वायरल हो रही है।
यूपी में सोशल मीडिया में लोकप्रियता हासिल करने की होड़ पुलिसवालों में भी खूब देखी जा रही है। कभी सरकारी पिस्टल के साथ तो कभी पब्लिक के बीच रील बनाने हुए पुलिसवालों की वीडियो आए दिन वायरल हो रही है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि यूपी पुलिस ने इसपर रोक लगाने के लिए पॉलिसी लागू कर दी है। खास बात यह है की ये नियम कांस्टेबल से लेकर आईपीएस अफसरों तक लागू होगा।
डीजीपी ने जारी किए निर्देश
उत्तर प्रदेश में यह पॉलिसी लागू करने से पहले कई राज्यों के साथ ही विभिन्न देशों कि सोशल मीडिया नियमावली का भी अध्ययन किया गया। इसके बाद डीजीपी डीएस चौहान ने इस बाबत निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा है कि खासतौर से जिला स्तर पर इसका गंभीरता से पालन हो। विभिन्न देशों का अध्ययन करने के बाद उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में सोशल मीडिया पॉलिसी लागू कर दी गई है।
आईपीएस अधिकारियों पर भी लागू होगा नियम
इसमें सबसे खास यह है कि सरकारी कार्य या ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया का प्रयोग पुलिस अधिकारियों के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। कांस्टेबल से लेकर आईपीएस अधिकारी तक यह प्रतिबंध लागू किया गया है। इसके अलावा वर्दी में रील बनाने चैटिंग करने या वर्दी में कार्य के समय बिना वजह फोटो डालने पर भी रोक लगाई गई है। उत्तर प्रदेश में यह पॉलिसी लागू करने से पहले विभिन्न संस्थाओं से न केवल राय ली गई, बल्कि राज्यों के साथ ही विभिन्न देशों कि सोशल मीडिया नियमावली का भी अध्ययन किया गया।