पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर,सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही
वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही ।
*थाना बल्दीराय*
थाना बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त (1) पारसनाथ यादव पुत्र नान्हूराम यादव नि0 ग्राम मैरूपुर मजरे बघौना थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर सम्बन्धित मु0अ0सं0 42/2023 धारा 8/21 स्वापक औषधी एवं मनः प्रभावी अधि0 में गिरफ्तार कर 52 ग्राम नाजायज स्मैक बरामद कर विधिक कार्यवाही के पश्चात मा0 न्यायालय भेजा गया।
*बरामदगी* –
अभि0 के कब्जे से से 52 ग्राम नाजायज स्मैक बरामद होना ।
*अभियुक्तगण की गिरफ्तारी का स्थान* –
पुल से बघौना की तरफ जाने वाले मार्ग थाना बल्दीराय सुलतानपुर
अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –
1. अमरेन्द्र बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बल्दीराय सुलतानपुर
2. उ0नि0 श्री हरिश्चन्द्र चौकी प्रभारी देहली बाजार थाना बल्दीराय सुलतानपुर
3. का0 दीपक कटियार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
4. का0 कृष्ण कुमार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
5. का0 राधेश्याम यादव थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
6. का0 अमित कुमार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
*थाना बल्दीराय*
आज दिनांक 08.02.2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर द्वारा अपराध एव अपराधियो के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एव क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के निर्देशन मे बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर पुरुष अभियुक्त (1) श्यामू पुत्र मिहीलाल निवासी ग्राम दया नगर मौजा रामपुर बबुआन थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर संबंधित सम्बन्धित मु0अ0सं0 39/2023 धारा 279,337,338,427,304ए भादवि में गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात माननीय न्यायालय भेजा गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
(1) श्यामू पुत्र मिहीलाल निवासी ग्राम दया नगर मौजा रामपुर बबुआन थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर
अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –
1. उ0नि0 राकेश कुमार ओझा चौकी प्रभारी वलीपुर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
2. का0 बृजनन्दन यादव थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
*थाना मोतिगरपुर*
थाना मोतिगरपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त उदयराज पुत्र रामप्यारे निवासी ग्राम अर्जुनपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर सम्बन्धित मु0अ0सं0 034/2023 धारा 60(1) उत्पाद शुल्क/आबकारी अधिनियम थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर को 10 लीटर अवैध शराब के साथ ‘‘अर्जुनपुर प्राथमिक विधालय मोड़ के पहले ककरवारपुर” से गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही*
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना को0 नगर से 04, थाना जयसिंहपुर से 02, थाना देहात से 02, थाना अखण्डनगर से 01, कुल 06 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया ।