2023 में चैत्र नवरात्रि मां दुर्गा के 9अवतार कौन से हैं? जान लें किस दिन किस नवदुर्गा की होगी पूजा
चैत्र नवरात्रि 2023: मां दुर्गा के 9 अवतार कौन से हैं? जान लें किस दिन किस नवदुर्गा की होगी पूजा
चैत्र नवरात्रि के समय में मां दुर्गा के 9 अवतारों की पूजा होती है,
हाइलाइट्स
इस बार चैत्र नवरात्रि पूरे 9 दिनों की है और 10वें दिन नवरात्रि व्रत का पारण होगा.
नवरात्रि के 9 दिनों में से एक दिन मां दुर्गा के विशेष स्वरूप को समर्पित होता है.
चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ 22 मार्च दिन बुधवार को कलश स्थापना के साथ होगा. इस बार चैत्र नवरात्रि पूरे 9 दिनों की है और 10वें दिन नवरात्रि व्रत का पारण होगा. चैत्र नवरात्रि के समय में मां दुर्गा के 9 अवतारों की पूजा होती है, उनको नवदुर्गा के नाम से जानते हैं. नवरात्रि के 9 दिनों में से एक दिन मां दुर्गा के विशेष स्वरूप को समर्पित होता है. क्रम के अनुसार ही मां दुर्गा के 9 अवतारों की पूजा होती है. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं कि मां दुर्गा के 9 अवतार कौन से हैं? नवरात्रि में किस दिन किस अवतार की पूजा होती है?
धर्म स्थापना के लिए मां दुर्गा ने लिया अवतार
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव और मां आदिशक्ति इस पूरी सृष्टि के आधार हैं. संसार में जब राक्षसों का अत्याचार बढ़ गया और हर ओर अधर्म का बोलबाला हो गया, तब सभी देवताओं ने आदिशक्ति का आह्वान किया था. तब मां दुर्गा प्रकट हुईं और उनको सभी देवी-देवताओं ने अपने अस्त्र-शस्त्र और शक्तियां प्रदान कीं. पर्वतराज हिमालय ने उनको सिंह वाहन के रूप में दिया.
मां दुर्गा के 9 अवतार
चैत्र नवरात्रि के समय में मां दुर्गा के 9 अवतारों की पूजा होती है. मां दुर्गा के 9 अवतारों में सबसे पहली अवतार हैं मां शैलपुत्री. देवी पार्वती को ही शैलपुत्री कहते हैं क्योंकि उनके पिता पर्वतराज हिमालय थे. इसके बाद नवदुर्गा में मां ब्रह्मचारिणी, मां चंद्रघंटा, मां कूष्माण्डा, मां स्कंदमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी और मां सिद्धिदात्री हैं.
चैत्र नवरात्रि 2023: किस दिन होगी किस नवदुर्गा की पूजा?
नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा करते हैं. 22 मार्च को नवरात्रि का पहला दिन है.
नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की आराधना की जाती है. 23 मार्च को नवरात्रि का दूसरा दिन है.
https://s.adx.opera.com/pagead?pk=s4160986562048&w=0&h=0&fpil=0&cc=US&conn=UNKNOWN&dt=PHONE&lc=hi&opr=&ost=ANDROID&osv=11&pkg=res-h5.dailyadvent.com&tk=d7cfe49e335e8566fd0c04c5facf5821&ts=1678943700&uc=true&uid=3734736d-1e87-4434-88d2-27169cc663e6&bl=hi&cst=UTF-8&debug=false&rf=&sch=4025&scl=0&sct=0&scw=360&title=&tz=GMT%2B0530&url=https%3A%2F%2Fres-h5.dailyadvent.com%2Flite%2Fdetail&vph=725&vpw=360&vr=res-h5.dailyadvent.com&ct=BIG_CARD&ct=DISPLAY_HTML_180x150&ct=DISPLAY_HTML_250x250&ct=DISPLAY_HTML_300x100&ct=DISPLAY_HTML_300x250&ct=DISPLAY_HTML_300x50&ct=DISPLAY_HTML_300x600&ct=DISPLAY_HTML_320x100&ct=DISPLAY_HTML_320x140&ct=DISPLAY_HTML_320x480&ct=DISPLAY_HTML_320x50&ct=DISPLAY_HTML_336x280&ct=DISPLAY_HTML_360x375&ct=DISPLAY_HTML_468x60&ct=DISPLAY_HTML_728x90&ct=DISPLAY_HTML_970x90&ct=NATIVE_BANNER_2x1&ct=NATIVE_BANNER_3x1&ct=NATIVE_BANNER_4x1&ct=NATIVE_BANNER_5x1&ct=NATIVE_BANNER_6x1&ct=NATIVE_BANNER_6x5&ct=NATIVE_SMALL_BANNER&ct=JS_TAG&ct=JS_TAG_LIST&ct=SMALL_CARD&ct=VIDEO_16x9&ct=VIDEO_9x16&ct=VAST_3_URL&ct=VAST_3_XML&ua=Mozilla%2F5.0%20(Linux%3B%20U%3B%20Android%2011%3B%20M2006C3MII%20Build%2FRP1A.200720.011%3B%20wv)%20AppleWebKit%2F537.36%20(KHTML%2C%20like%20Gecko)%20Version%2F4.0%20Chrome%2F110.0.5481.153%20Mobile%20Safari%2F537.36%20OPR%2F2.4.0&pubcid=73d6e877-d561-44a5-a29c-40e638de7de2
नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की विधिपूर्वक पूजा होती है. 24 मार्च को नवरात्रि का तीसरा दिन है.
यह भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि में नौका पर होगा मां दुर्गा का आगमन, क्या हैं इसके 2 शुभ संकेत, जान लें प्रस्थान की सवारी
नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्माण्डा की पूजा अर्चना होती है. 25 मार्च को नवरात्रि का चौथा दिन है.
नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की आराधना करते हैं. 26 मार्च को नवरात्रि का पांचवा दिन है.
नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी को पूजते हैं. 27 मार्च को नवरात्रि का छठा दिन है.
नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की उपासना होती है. 28 मार्च को नवरात्रि का सातवां दिन है.
नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा करते हैं. 29 मार्च को नवरात्रि का आठवां दिन है. महा अष्टमी या दुर्गा अष्टमी कहा जाता है.