राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति एवं बकाया करों की वसूली व स्क्रैपिंग के तहत सम्भागीय अधिकारी अयोध्या की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित।

सुलतानपुर 14 मार्च/राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति एवं बकाया करों की वसूली व स्क्रैपिंग के तहत सम्भागीय अधिकारी अयोध्या की अध्यक्षता में जनपद के वाहन डीलरों, ट्रान्सपोर्ट यूनियन पदाधिकारियों एवं बकाया वाहन स्वामियों के साथ मंगलवार को उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय सुलतानपुर में एक बैठक आहूत की गयी। श्रीमती ऋतु सिंह ए0आर0टी0ओ0 द्वारा अवगत कराया गया कि वाहनों के बकाया टैक्स शत-प्रतिशत जमा कराने हेतु निर्देशित किया गया। ट्रक/बस एसोसिएशन के अध्यक्ष को भी अपने स्तर से बकाया टैक्स जमा कराने हेतु सभी ट्रान्सपोर्ट को अवगत कराया गया।
शासन के निर्देशानुपालन में जनपद स्क्रैपिंग सेन्टर स्थापित किये जाने हेतु समस्त प्रक्रिया आदि की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आवेदन करने के पात्रता में होने पर व्यक्ति/फर्म/सोसाइटी या कम्पनी परिवहन विभाग की वेबसाइट http://uptransport.upsdc.gov.in को देखकर आवेदन कर सकते हैं। कार्यालय में पंजीकृत 15 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके वाहनों को पुर्नपंजीयन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा स्कूल वाहनों को मार्ग पर न खड़ा करें एवं सम्बन्धित विद्यालय के प्रांगण में वाहन को खड़ा करें। भारी वाहनों के ओवरलोड में संचालन न करें तथा मानक के अनुसार ही वाहनों को चलाने हेतु निर्देश दिया गया है। वाहनों में हाई सिक्योरिटी नम्बर लगे बिना कोई कार्य सम्पादित न करे। हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट न लगे होने पर मार्ग में संचालित पाये जाने पर उनके विरूद्ध बन्द/चालान की कार्यवाही की जायेगी। डीलरों को वाहन विक्रय के पश्चात डीलरों प्वाइंट पंजीयन दर्ज कराने हेतु अवगत कराया गया। परिवहनयान वाहनों के परमिट हेतु वाहन स्वामी स्वयं निर्धारित प्रक्रिया आनलाइन पूर्ण कर आवेदन करें एवं किसी मध्यस्थ या अनाधिकृत व्यक्ति के चंगुल में न फंसे।
बैठक में ए0आर0टी0ओ0 (प्रशासन) नन्द कुमार,अश्विनी कुमार उपाध्याय यात्री/मालकर अधिकारी, लक्ष्मीकान्त, आर0आई0 (प्राविधिक) व्यापार मण्डल के अध्यक्ष रवीन्द्र त्रिपाठी, ट्रक/बस एसोसियन के अध्यक्ष विनय सिंह ट्रक यूनियन अध्यक्ष, उमेश यादव ट्रक यूनियन उपाध्यक्ष, सभाजीत वर्मा ट्रक आपरेटर, शेरू ट्रक आपरेटर, सुभाष बस यूनियन अध्यक्ष, आसिफ, पदाधिकारी सदस्य राजकुमार पाण्डेय बस आपरेटर, सतेन्द्र बस आपरेटर, शीतला प्रसाद तिवारी, डीलर प्रतिनिधि रतनदीप मोटर्स, अभिषेक डीलर प्रतिनिधि एग्रो मोटर्स हीरा, प्रतिनिधि त्रिरूपती बजाज, दूबे प्रतिनिधि बजाज आदि उपस्थित रहे।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *