छुट्टा पशुओं से किसान परेशान करें फसलों की सुरक्षा या बचाएं अपनी जान बेसहारा पशु बने मुसीबत राहगीर को मार कर देते है घायल

बेसहारा पशु बने मुसीबत राहगीर को मार कर देते है घायल
धनपतगंज में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे किनारे सर्विस लेन व अगल बगल के गांवो में टहलते बेसहारा पशु। धनपतगंज/बेसहारा पशु किसानों व राहगीरों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। खेतों में खड़ी फसल बर्बाद कर दे रहे हैं, वहीं सड़क हादसों का कारण बन रहे हैं। इन्हें पकड़कर गोआश्रय स्थल भेजने का अभियान कागजों पर सीमित है।

कूरेभार – हलियापुर मार्ग (पुर लगुनी) मधुकरा का पुरवा, कुट्टामोड़, धनपतगंज, लोहंगी, बघराजपुर, मझवारा,चंदौर, हरौरा बाजार, संजय नगर, एक्सप्रेसवे के किनारे सर्विस रोड सहित कस्बों में पशुओं के झुंड कभी देखे जा सकते हैं। पंचायत महकमे का दावा है कि गोवंशीय पशुओं को पकड़कर पशु आश्रय केंद्रों पर भेज दिया जाता है, लेकिन रातों-रात झुंड फिर आ जाता है। खेतों में घुसकर

सचिवों को जारी किया गया

पत्र: एडीओ पंचायत राधेश्याम कुशवाहा ने बताया कि सभी ग्राम पंचायत सचिवों को पत्र जारी कर दिया गया है। जल्द ही बेसहारा पशुओं को गोआश्रय स्थल पहुंचाया जाएगा।

पूरी की पूरी फसल तहस-नहस कर

पकड़ने के बाद छोड़ दिए जाते हैं पशुः जयप्रकाश, संदीप पांडेय, सचिन मिश्रा, संजय यादव, विवेक पांडेय, शंकर मिश्र, लल्लू पांडेय, शैलेन्द्र मिश्रा, मनीष पांडेय का कहना है, ब्लाक से नामित कर्मी पशुओं को पकड़कर गोआश्रय केंद्रों में भेजने के बजाय रात में छोड़ देते हैं।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *