जिला विज्ञान क्लब का वैज्ञानिक शोध प्रयोगशालाओं एवं औद्योगिक संस्थानों का एक दिवसीय भ्रमण।
सुलतानपुर 17 मार्च/ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के द्वारा संचालित तथा जिलाधिकारी की अध्यक्षता व सचिव/जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब सुलतानपुर द्वारा विज्ञान शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत वैज्ञानिक शोध प्रयोगशालाओं एवं औद्योगिक संस्थानों के भ्रमण हेतु जनपद के 10 विद्यालयों के 100 चयनित मेधावी छात्र-छात्राओं व शिक्षकध् शिक्षिकाओं को फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, फुरसतगंज, अमेठी के लिए प्रस्थान किया। शैक्षिक भ्रमण दल को एसडीएम श्रीमती विदुषी सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक अब्दुल कादिर और सुमन यादव द्वारा बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक शैलेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि छात्र छात्राओं को भ्रमण द्वारा विज्ञान की बारीकियों को समझने का मौका मिलेगा जिससे उनके विज्ञान के प्रति रुझान व जिज्ञासा को बढ़ाने में सहायता मिलेगी। विज्ञान व प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में जागरूकता हेतु श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान, केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सुल्तानपुर, राजकीय हाई स्कूल हाजीपट्टी, राजकीय हाई स्कूल पीढ़ी, सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज सिरवारा मार्ग, एस के प्रेसिडेंसी आदि विद्यालयो के चयनित 100 मेधावी छात्र अपने शिक्षक शिक्षिकाओं के निर्देशन में फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट फुरसतगंज पहुंचा। सेंटर इंचार्ज वरुण गुप्ता ने बच्चों को फुटवियर डिजाइन और डेवलपमेंट की तकनीक से बच्चों को अवगत कराया तथा भविष्य में इस क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों से अवगत कराया। इंस्टीट्यूट के डिप्टी मैनेजर ओ.पी. सिंह ने छात्र छात्राओं को इंस्टिट्यूट के इतिहास तथा यहां पर किए जाने वाले नवीन आविष्कारो तथा कोशिशो से परिचित कराया। इस्टीट्यूड के एसिटेंट मैनेजर नलिन पांडे, मनोज विमल, सीमा यादव और सुमित फर्नांडिस आदि ने छात्र छात्राओं को लैब और मशीनों के कार्य को विस्तार से समझाया।