आयकर इन लोगों को सरकार के इस फैसले के कारण 1 अप्रैल से इनकम टैक्स भरने में आ सकती है दिक्कतें
1 अप्रैल 2023 से वित्त साल 2022-23 के लिए आयकर दाखिल करने की प्रक्रिया की आरंभ हो जाएगी। जिन लोगों की इनकम टैक्सेबल है उन लोगों को आयकर दाखिल करना महत्वपूर्ण है। हालांकि इस बार आयकर दाखिल करेंगे तो ऐसा हो सकता है कि कुछ लोगों को आयकर दाखिल करने में दिक्कतें आए। आइए जानते हैं कि ऐसा क्यों हो सकता है…
पैन कार्ड
दरअसल, आयकर दाखिल करने के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होती है। पैन कार्ड वित्तीय लेनदेन के लिए उपयोग किया जाता है और राष्ट्र में एक शख्स का एक ही बार पैन कार्ड बनता है। वहीं इस पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी है। गवर्नमेंट की ओर से पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए कई बार रिमांइडर दिया जा चुका है।
इनकम टैक्स
ऐसे में यदि किसी शख्स का पैन कार्ड 31 मार्च 2023 तक आधार कार्ड से लिंक नहीं होता है तो उन शख्स का पैन कार्ड निष्क्रिय कर दिया जाएगा। जिसके कारण वो पैन कार्ड बंद हो जाएगा और शख्स के जरिए आयकर दाखिल करने समेत ही कई सारी परेशानियां सामने आ जाएगी। यदि अपने आधार और पैन को लिंक नहीं करते हैं तो पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा।
आ सकती हैं ये दिक्कतें
एक बार पैन के निष्क्रिय हो जाने के बाद कहीं भी पैन नंबर प्रस्तुत करना, सूचित करना या दर्शाना संभव नहीं होगा। इसके साथ ही आयकर दाखिल करते समय सबसे अधिक टैक्स दर लागू की जाएगी, अधिक टीडीएस वसूल किया जाएगा, साथ ही आयकर दाखिल करने में भी दिक्कतें आ सकती है।
ब्याज और जुर्माना
अगर आयकर नहीं दाखिल कर पाते हैं तो ब्याज और जुर्माना भी अधिक चुकाना पड़ सकता है। इसके अतिरिक्त वित्तीय लेनदेन के दौरान पैन का उल्लेख नहीं करने पर जुर्माना लग सकता है। इसके अतिरिक्त आधार किसी आदमी के पैन से जुड़ा हुआ है तो इनकम टैक्स अधिनियम दोनों की विनिमेयता की अनुमति देता है। इसका मतलब है कि कोई आदमी जहां आवश्यकता हो, वहां आधार या पैन का उल्लेख कर सकता है। हालांकि, यदि ये लिंक नहीं हैं तो इन नंबरों की विनिमेयता की अनुमति नहीं दी जाएगी।
धारा 234H के अनुसार जुर्माना
यदि कोई आदमी नियत तिथि तक आधार को पैन से लिंक करने में विफल रहता है, तो उसे पैन को आधार से जोड़ने के लिए निवेदन करते समय 1,000 रुपये तक के शुल्क के लिए उत्तरदायी ठहराया जाएगा। आयकर रिटर्न न भरने पर 10000 रुपये का जुर्माना भी लागू होगा