अधिशाषी अभियन्ता
विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम
सुलतानपुर ने शहर वासियों को विद्युत आपूर्ति के सम्बन्ध दिया सूचना

सुलतानपुर नगर के समस्त सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को विनम्रता पूर्वक सूचित किया जाता है कि 220 के0वी0 उपकेन्द्र, पयागीपुर से पोषित 33 के0वी0 शिकायत कक्ष पोषक की लाइन पर तारों के नीचे गार्डिंग लगाने का कार्य सम्पादित किया जायेगा जिसके दृष्टिगत आज दिनांक 21.03.2023 से दिनांक 26.03.2023 तक रात्रि 11:00 बजे से प्रातः 05:00 बजे तक 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र-शिकायत कक्ष से पोषित समस्त 11 के0वी0 पोषकों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। अतः उक्त तिथि में (साइट की परिस्थितियों एवं कार्य की मात्रा एवं उत्पन्न होने वाली कठिनाईयों के दृष्टिगत समयावधि के घण्टों का बढना / घटना भी सम्भावित है) निम्न क्षेत्रों जैसे जिला चिकित्सालय, डी०एम० आवास, डी०एम० कार्यालय, विकास भवन, सिविल लाइन, सिरवारा रोड, बढ़याबीर, पुलिस लाइन, प्यारेपट्टी, लोलेपुर, घरहां, सिरवारा रोड, लालडिग्गी चौराहा, नार्मल चौराहा, बस स्टेशन आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सम्मानित उपभोक्ताओं से अपील है कि विद्युत कटौती के पूर्व अपने समस्त कार्यों को सम्पादित कर लें। सम्मानित उपभोक्ताओं से सहयोग एवं धैर्य प्रार्थनीय है।

“राष्ट्रहित में बिजली बचायें बल्ब की जगह एलईडी लगायें “

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *