उत्तर प्रदेश: बिजली विभाग में तैनात एसडीओ ने लगाई थी ओसामा बिन लादेन की तस्वीर
ओसामा बिन लादेन की तस्वीर लगाने वाला बिजली विभाग का एसडीओ सेवा से बर्खास्त (फोटो- ट्विटर)
उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग में तैनात एक उपखंड अधिकारी (एसडीओ) को किया गया बर्खास्त।एसडीओ मारे जा चुके आतंकी ओसामा बिन लादेन की तस्वीर लगाकर उसे अपना आदर्श बताता था।दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम ने मामले के सामने आने के बाद कर्मचारी को निलंबित कर जांच शुरू की थी।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग में तैनात एक उपखंड अधिकारी (एसडीओ) को कथित तौर पर आतंकी ओसामा बिन लादेन की तस्वीर लगाकर उसे अपना आदर्श बनाने के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की।
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक (एमडी) तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अमित किशोर ने बताया कि उनकी संस्तुति पर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के चेयरमैन एम देवराज ने विभागीय एसडीओ रविंद्र प्रकाश गौतम की सेवा समाप्त कर दी है।
उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि एसडीओ आतंकी ओसामा बिन लादेन की तस्वीर लगाकर उसे अपना आदर्श बताता था। विभागीय सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2022 के जून महीने में फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज उपखंड-द्वितीय में तैनात एसडीओ रविंद्र प्रकाश गौतम ने अपने कार्यालय में आतंकी ओसामा बिन लादेन की तस्वीर लगायी थी।
The Sub-Divisional Officer (SDO) of the #UttarPradesh Electricity department, says he will still hail slain global terrorist Osama bin Laden despite getting suspended. pic.twitter.com/VgXfdQqvc0
— Pranay Chatterjee 🇮🇳 (@PranayChatter11) June 2, 2022
यह खबर चर्चा में आने के बाद एसडीओ को निलंबित करते हुए मामले की जांच दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम ने शुरू की थी। निगम के एमडी अमित किशोर ने जांच में आरोप सही पाए जाने पर एसडीओ गौतम की सेवा समाप्त करने की संस्तुति यूपीपीसीएल के चेयरमैन से की जिसके बाद सोमवार को रविंद्र प्रकाश गौतम को बर्खास्त कर दिया गया।
गौरतलब है कि सऊदी अरब के एक धनी परिवार में पैदा हुआ ओसामा बिन लादेन अल कायदा नामक आतंकी संगठन का प्रमुख था, जिसे करीब 54 वर्ष की उम्र में वर्ष 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद शहर में अमेरिकी सेना ने एक अभियान में मार गिराया था। 11 सितंबर 2011 अमेरिका में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकी हमले में अल कायदा का नाम आया था।