जेष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को बार एसोसिएशन सुल्तानपुर द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में शर्बत वितरण समारोह का आयोजन गया
सुलतानपुर बार एसोसिएशन द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित शर्बत वितरण समारोह में सुल्तानपुर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने मुख्य अतिथि के रुप में हिस्सा लिया और शर्बत वितरण समारोह का फीता काटकर शर्बत पिलाकर समारोह का उद्घाटन किया इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस तरह की समाज सेवा बहुत पुण्य का कार्य है गर्मी के मौसम में इस तरह से सबको जागरूक होकर जनसेवा की भावना से शर्बत वितरण/प्याऊ की व्यवस्था करनी चाहिए जिससे आने जाने वाले राहगीरों को पानी मिल सकें शर्बत वितरण समारोह के कार्यक्रम आयोजन के लिए सुल्तानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिव वा अन्य अधिवक्ता बंधुओं को बधाई दिया इस अवसर पर बार मुख्य राजस्व अधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्रा,अपर जिलाधिकारी (वित्त /राजस्व) मनोज कुमार पाण्डेय, एसडीएम सदर सी. पी.पाठक,अतरिक्त मजिस्ट्रेट विदुषी सिंह,बार एसोसिएशन अध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला, सचिव समरजीत सिंह,शीतल प्रसाद पाण्डेय एडवोकेट,आनन्द पाण्डेय एडवोकेट अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित रहे