सुलतानपुर जनपद के खंड शिक्षा अधिकारियों ने एडीएम प्रशासन बी.प्रसाद को सौपा ज्ञापन
पदोन्नति,वेतन विसंगति निराकरण व एसीपी सहित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया
सुल्तानपुर।खंड शिक्षा अधिकारी संघ उत्तर प्रदेश पूर्व उत्तर प्रदेशीय विद्यालय निरीक्षक संघ जिलाध्यक्ष खंड शिक्षा अधिकारी संवर्ग सुल्तानपुर उदय राज मौर्य के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारियों के द्वारा एडीएम प्रशासन वी.प्रसाद को 14 सूत्रीय ज्ञापन सौपा गया।खंड शिक्षा अधिकारियों ने कहाकि यदि तय समय पर हमारी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो प्रदेश व्यापी आंदोलन के लिए हम बाध्य होगें।बिंदुवार अपनी मांगों को बताते हुए कहा कि लोक सेवा आयोग से चयनित वर्ष 1998 बैंच के खंड शिक्षा अधिकारियों की न तो अब तक कोई पदोन्नति की गयी न ही विभाग द्वारा इस संबंध में कोई ठोस कार्यवाही ही की गयी एवम खंड शिक्षा अधिकारियों के वेतन विसंगति निवारण के क्रम में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राज्य सरकार,विभाग की एसएलपी खारिज होने के बावजूद भी उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं किया गया।इसी तरह से बिंदुवार 14 मांगों को लेकर खंड शिक्षा अधिकारियों ने कहा कि पदोन्नति,वेतन विसंगति निराकरण व एसीपी सहित अन्य लंबित मांगें हैं जिसको लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारियों ने एडीएम प्रशासन बी. प्रसाद को ज्ञापन सौंपा। अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक, अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा को संबोधित ज्ञापन में लंबित मांगों को पूरी किए जाने की मांग की गई।जिला खण्ड शिक्षा अधिकारी संघ द्वारा 14 सूत्रीय संबोधित ज्ञापन में मांगो को पूरा किए जाने की बात कहीं गयी।खंड शिक्षा अधिकारी संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि लंबित मांगों को पूरा न किए जाने से खंड शिक्षा अधिकारियों के मनोबल व कार्य क्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।शिक्षा निदेशालय को बार-बार प्रत्यावेदन दिए जाने के बावजूद उनकी मांगों को पूर्ण न कर उत्पीड़नात्मक कार्यवाही की जा रही है।जिसके क्रम में 17 जुलाई को लखनऊ में एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा।एडीएम प्रशासन को ज्ञापन सौपने में खण्ड शिक्षा अधिकारी जिलाध्यक्ष उदयराज मौर्य(खण्ड शिक्षा अधिकारी भदैयां) अजय सिंह,राजनरायन पाठक, शिवशंकर मिश्रा,बलदेव प्रसाद यादव,सुनील यादव,श्याम विहारी,दिलीप कुमार,विपुल कुमार उपाध्याय,शिखा तिवारी, राम बहादुर आदि शामिल रहे।