कांवड यात्रा व मोहर्रम को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित

कांवड यात्रा व मोहर्रम को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित



दोनों समुदाय त्योहारों को शांति पूर्वक मनाएं:-उप जिलाधिकारी विदुषी सिंह

जान बूझकर बखेड़ा करने वालों एंव माहौल विगाड़ने वाले होंगे दंडित:-सीओ रमेश कुमार

किसी भी प्रकार की नई परंपरा की शुरुआत नहीं होनी चाहिए:- थाना अध्यक्ष अमरेंदर बहादुर सिंह


बल्दीराय/सुल्तानपुर हिंदू मुस्लिम दोनों वर्गों के त्योहार इसी महीने में होने से दोनों समुदायों के संम्भ्रात लोगों के साथ उप जिलाधिकारी विदुषी सिंह की अध्यक्षता बैठक आयोजित।

बल्दीराय थाना परिसर में सावन और मोहर्रम के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता उप जिलाधिकारी बल्दीराय विदुषी सिंह ने की। बता दे कि सावन का त्योहार एवं मोहर्रम एक ही मास में पड़ने से पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क व चौकन्ना है। त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ कमर कस लिया है। बैठक में उपस्थित ताजियादारो ने ताजिया के रास्ते में पेड़ की डाल,रास्ते में अवरोध व उपभोक्ताओं के लटक रहे विद्युत तार की समस्याओं से एसडीएम को अवगत कराया। इस मौके पर बघौना,चककारी भीट,कनेहटी व इसौली के तजियादारो ने रास्ते के विवाद और ताजिया के रास्ते में पेड़ की डाल द्वारा अवरोध उत्पन्न होना बताया । इसी तरह से आए हुए ताजियादरों ने छोटी-मोटी समस्याओं को अवगत कराया। एसडीएम ने सभी समस्याओं के निस्तारण के लिए ताजियादरों को आश्वासन दिया और कहा कि यदि आप लोग आपसी सामंजस्य से विवाद को निपटारा कर ले तो बेहतर है,अन्यथा पुलिस बल के साथ मामले का निस्तारण किया जाएगा।बैठक में उपस्थित लोगों को आगाह करते हुए एसडीएम विदुषी सिंह ने कहा कि आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें ग्रामीण अंचल के लोगों के दिए गए सुझाव पर चर्चा की गई। जहाँ भी कोई समस्या हो तो ताजियादार बतादें ताकि समस्या का समाधान समय से पहले हो सके। क्षेत्राधिकारी रमेश कुमार नें कहा कि कोई भी नई परंपरा की शुरुआत न करे, जान बूझकर बखेड़ा करने वालों भारी दंड का भुगतान करना पड़ेगा। तथा ताजिया जिस रास्ते से और जितनी ऊंचाई की जाता है उसी रास्ते से और उतनी ही ऊंचाई का जाएगा। कोई भी ताजियादार बड़ा ताजिया नहीं बनाएगा जिससे कि समस्या उत्पन्न हो। सीओ रमेश ने कहा कि मोहर्रम का त्यौहार आपसी भाईचारे और शांति से मनाएं तथा शांति व्यवस्था कायम रखें। थाना अध्यक्ष अमरेंदर बहादुर ने कहा किसी भी नई परंपरा की शुरुआत ना करें। इस मौके पर पारा चौकी इंचार्ज चंद्र शेखर सोनकर, देहली चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र,आचार्य सूर्यभान पांड़े,अंसार अली,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम प्रीत,पूर्व प्रधान महेश जायसवाल, सहित दर्जनो समाजसेवी मौजूद रहे।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *