जानें कब किसानो के बैंक खाते में आएंगे पीएम किसान सम्मान का 2000 रुपये, आया नया अपडेट
जुलाई का महीना चल रहा है ऐसे में महीने के आखिर में बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है। दरअसल जुलाई के महीने में देशवासियों के खाते में मोदी सरकार की तरफ से 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। जिसके बाद देश के किसानों को काफी राहत मिलने वाली है।
बता दें केंद्र सरकार की तरफ से 2000 रुपये उन लोगों को सेंड किए जाएंगे जो कि पीएम किसान स्कीम से जुडें हैं। पीएम किसान स्कीम की 14वीं किस्त के तहत 2000 रुपये सेंड किए जाएंगे।
पीएम किसान स्कीम की 14वीं किस्त की तारीख का ऐलान हो गया है। इसमें पात्र किसानों को जल्द ही केंद्र से 2 हजार रुपये की किस्त मिलेगी। मोदी सरकार पीएम किसान स्कीम के लाभार्थियों को रुपये देगी। पीएम किसान स्कीम की 13वीं किस्त 27 फरवरी को जारी की थी।
पीएम किसान स्कीम खासतौर पर किसानों के लिए चलाई जाने वाली है। देश के किसानों को इसका लाभ मिल रहा है।
इस दिन जारी होगी पीएम किसान की किस्त
केंद्र सरकार की तरफ से पीएम किसान स्कीम की किस्त जारी करेगी। इसको लेकर पीएम किसान योजना के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से जानकारी दी गई है। जिसमें कहा गया हैकि सरकार 27 जुलाई तक 14वीं किस्त को जारी करेगी।
पीएम किसान योजना के तहत किसानों को साल में तीन बार किस्त दी जाती है। जिसमें सालाना 6000 रुपये मिलते हैं।
E-KYC है जरुरी
वहीं पीएम किसान स्कीम की 14वीं किस्त पाने के लिए ईकेवाईसी कराना बेहद ही जरुरी है। 13वीं किस्त लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा कर दी है।