अब दोपहिया वाहनों को भी देना होगा टोल टैक्स

image bike from medhajnews

लखनऊ। 296 किलोमीटर लंबे बुदेलखंड एक्सप्रेस वे पर रफ्तार भरने के लिए। दोपहिया वाहनों को भी टोल टैक्स देना पड़ेगा टोल शुल्क न्यूनतम पाच रुपये और अधिकतम 310 रुपये है। चौबीस घंटे में वापसी पर टोल शुल्क में 25 फीसदी की छूट दी जाएगी।

इंद्रदीप कंस्ट्रक्शन कंपनी टोल टैक्स वसूलेगी

जानकारी दे दें कि यूपीडा की ओर से दोपहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगाए जाने की दरों को तय किया गया है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर इंद्रदीप कंस्ट्रक्शन कंपनी को टोल टैक्स वसूलने का काम मिला है जिसका यूपीडा से करार हो चुका है। जोकि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भी टोल टैक्स लेने का काम करती है। अपने नए करार के बाद बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर कंपनी टोल टैक्स वसूलेगी। 

दोपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग प्वाइंट से गुजरने पर टोल की दरे अलग- अलग

दोपहिया वाहनों पर टोल टैक्स की दरे यूपीड़ा ने तय कर दी है। एक्सप्रेस वे पर पहला प्रमुख और अंतिम टोल के बीच छोटे-बड़े 13 टोल प्लाजा है। इसमें न्यूनतम 5 रुपये का टोल तय किया गया है। अधिकतम 310 रुपये अदा करने होंगे। ये दरें 25 रुपये, 40 रुपये, 50 रुपये, 55 रुपये, 90 रुपये 125 रुपये, 175 रुपये, 185 रुपये, 210 रुपये, 260 रुपये, 295 रुपये और 310 रुपये है। दोपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग प्वाइंट से गुजरने पर टोल की दरे अलग- अलग रहेगी।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *