परिवार परामर्श केंद्र की पहल से दो जोड़े की विदाई
पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देशन में आज पुलिस ऑफिस महिला सहायता परामर्श केंद्र में आए कई विवादित वैवाहिक मामले में से दो जोड़े की सफलतापूर्वक विदाई कराई गई जहां प्रभारी महोदय श्रीमती अंजू मिश्रा महिला मुख्य आरक्षी रोशन जहां महिला आरक्षी रेनू यादव महिला आरक्षी सीमा शर्मा के अतिरिक्त मनोराम पांडे वरिष्ठ पत्रकार,अमर बहादुर सिंह एवं सलीम अहमद समाजसेवी के अथक प्रयास से आवेदिका ताहिरा बानो पुत्री इबरार निवासी बाजुपुर हर्रई थाना कोतवाली देहात को उनके पति इबरार अहमद निवासी बाजुपुर थाना कोतवाली देहात एवं आवेदिका सहराना बनो पुत्री एवादऊल्ला निवासी ताज खानपुर पोस्ट बहादुरपुर थाना कोतवाली नगर को उनके पति मोहम्मद कलीम पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी उमरी तकिया पोस्ट अंतू थाना अंतू जिला प्रतापगढ़ के साथ राजी खुशी स्वेच्छा से विदाई कराई गई ।