अमेठी/मुसाफिरखाना स्थित कादूनाला पर वेटलैंड संरक्षण इको पार्क बनाया गया

एक तरफ जहां बड़े-बड़े जंगलों को काट कर रिहायशी इमारतें बनाई जा रही हैं तो वही अमेठी में जंगल को संरक्षित करने के साथ ही पानी को भी संरक्षित करने के लिए वेटलैंड पार्क बनाया गया है. करीब 40 एकड़ में बने इस नेचर पार्क को नमामि गंगे योजना के तहत विकसित किया गया है. पार्क में बड़ी संख्या में विलुप्त हो रही प्रजाति के पेड़ों को भी लगाया गया है. इस पार्क में वयस्कों के लिए टिकट लगाया गया है जबकि बच्चों के लिए फ्री रहेगा. सबसे बड़ी बात ये है कि ये पार्क अमेठी जिले का इकलौता वेटलैंड पार्क होगा.

पार्क में बना सेल्फी प्वाइंट

दरअसल अमेठी के मुसाफिरखाना स्थित लखन- वाराणसी राजमार्ग पर स्थित कादूनाला बड़ा जंगल था. जिसे नमामि गंगे योजना के तहत विकसित किया गया है. पर्यावरण के साथ ही जीव-जंतुओं को संरक्षित करने के लिये इस नेचर पार्क की स्थापना की गई है. इस पार्क में बरसात में पानी को संरक्षित करने के साथ ही विलुप्त हो रहे पेड़ों को संरक्षित किया गया है. नेचर प्रेमियों के लिए यहां फुट रैंप बनाये गए है और छोटे-छोटे नाले पर पुल बनाया गया है जो आकर्षण केंद्र है. सैलानियों के सुरक्षा के लिहाज से पार्क के दो छोरों पर वाच टावर भी बनाये गए है. इंट्री गेट के पास ही सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है. दूर से आये सैलानियों के लिए यहां गेस्ट हाउस भी बनाया गया जिसमें वो अपने परिवार के साथ रात बिता सकते है. वेटलैंड पार्क में वाकिंग पाथ, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम,शोभदार पेड़,झूले,चेक डैम,झरना,कैंटीन,प्रसाधन समेत कई चीजें बनाई गई है.

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *