पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सुलतानपुर विधायक विनोद सिंह ने किया हवन पूजन कर जलशय के जीर्णोद्धार का वादा किया
सुल्तानपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर रविवार को पूर्व मंत्री एवं विधायक विनोद सिंह ने हवन पूजन कार्यक्रम आयोजित किया। शहर के लक्ष्मणपुर मोहल्ले में आयोजित बाबा बर्फानी मंदिर में स्थानीय नागरिकों की मौजूदगी में विधिवत प्रधानमंत्री की लंबी उम्र के लिए पूजा अर्चना की गई। विधायक ने प्राचीन जलाशय जानकीकुंड के जीर्णोद्धार का इस अवसर पर वादा किया। इस मौके पर सभासद अखिलेश मिश्रा समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।