उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसों का दिल्ली प्रवेश पर लग सकता है प्रतिबंध, ये है वजह
यूपीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक केसरी नंदन चौधरी ने बताया कि प्रदूषण को कम करने के लिए सीएक्यूएम डीजल बसों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक लगाने की तैयारी कर रहा है.
गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश रोडवेज की डीजल चालित बसों के दिल्ली प्रवेश पर प्रतिबंध लग सकता है. दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रण रखने के लिए यह कदम उठाया जा सकता है. हालांकि इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) व वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के अधिकारियों के बीच बातचीत चल रही है. जल्द ही इस संबंध में फैसला लिया जाएगा.
यूपीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक केसरी नंदन चौधरी ने बताया कि प्रदूषण को कम करने के लिए सीएक्यूएम डीजल बसों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक लगाने की तैयारी कर रहा है. जिसके बाद डीजल की बसें की दिल्ली नहीं जा पाएंगी. उन्होंने बताया कि इसका मुख्य कारण प्रदूषण की समस्या है.
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग का कहना है कि डीजल बसों से अधिक प्रदूषण फैलता है. बस जितनी पुरानी होती है, उससे उतना ही अधिक वायु प्रदूषित होती है. उत्तर प्रदेश रोडवेज फैसला आने के बाद आगे की योजना बनाएगा.