जीआरपी पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
अभियुक्त के पास से मोबाइल हुआ बरामद
सुलतानपुर।
पुलिस अधीक्षक रेलवे श्रीमती पूजा यादव द्वारा ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनों, चोरी ,लूट, जहर खुरानी आदि घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियुक्तो के धरपकड़ अभियान के अंतर्गत आज सुल्तानपुर की जीआरपी थाना की पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि जीआरपी सुलतानपुर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार पांडे को मुखबिर की ओर से सूचना मिली कि एक वांछित अभियुक्त सज्जाद रेलवे की फुट ओवरब्रिज पर खड़ा है। बिना देर किए थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार पांडे अपने हमराही सिपाहियों के साथ रेलवे के प्लेटफार्म नंबर 3 फुट ओवरब्रिज के नीचे खड़े व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर चोर मो.सज्जाद कुरैशी पुत्र मो.निसार ग्राम रक्सौल इस्लामपुर जिला मोतिहारी बिहार का निवासी बताया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।