बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कस्तूरबा गांधी,आवसीय बालिका विद्यालय,दूबेपुर में अन्तर्रष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन
सुलतानपुर
11 अक्टूबर/बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत निदेशक, महिला कल्याण, उ०प्र० लखनऊ से प्राप्त निर्देश के अनुपालन में जिलाधिकारी महोदया कृत्तिका ज्योत्स्ना के कुशल निर्देशन में आज दिनांक-11.10.2023 को कस्तूरबा गांधी, आवसीय बालिका विद्यालय, दूबेपुर, सुलतानपुर में अन्तर्रष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर वी०पी०वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं दीपिका चतुर्वेद्री, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की सह अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की इस वर्ष ‘अब हमारा समय है-हमारा अधिकार ही हमारा भविष्य है‘ थीम के अनुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत शपथ दिलायी गयी। बालिकाओं से सम्बन्धित मुद्दों व विषयों-लिंग आधारित हिंसा, लिंग समानता, बाल विवाह, हेल्प लाइन नम्बर-1098, 1090, 112, 1076, 181 इत्यादि पर उपस्थित छात्राओं को जागरूक किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के साथ महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदया द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर
महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण, स्वावंलबन व बालिकाओं के स्वास्थ्य शिक्षा की स्थित को बेहतर करने एवं बालिकाओं के जन्म के प्रति आम जनमानस में सकारात्मक सोच विकसित करने व उनके उज्जवल भविष्य की आधार शिला रखने के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु जागरूक किया गया। रेखा गुप्ता, महिला कल्याण अधिकारी द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में बालिकाओं के सशक्तिकरण और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
तत्पश्चात् केक काटकर अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। आम जनमानस को जागरूक करने हेतु विद्यालय की छात्राओं द्वारा रैली निकाल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का संदेश दिया गया।