कल से अक्तूबर माह के राशन के वितरण के लिए तिथि निर्धारित हो गई है। गुरुवार 12 अक्टुबर से 25 अक्तूबर तक राशन का वितरण किया जायेगा
ज़िला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्या ने बताया कि शासन से अक्तूबर माह के राशन के वितरण के लिए तिथि निर्धारित हो गई है। गुरुवार से यानि 12 अक्टूबर राशन का वितरण किया जाएगा। 25 अक्तूबर तक राशन वितरण की व्यवस्था…
शासन से अक्तूबर माह के राशन के वितरण के लिए तिथि निर्धारित हो गई है जिले में इन कार्डधारकों को राशन की दुकानों से नि:शुल्क राशन का वितरण किया जाता है। पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 2 किलो गेहूं व 3 किलो चावल प्रति यूनिट के हिसाब से राशन मिलेगा। वहीं अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 14 किलो गेहूं व 21 किलो चावल मिलेगा। 25 अक्तूबर को जिन कार्डधारकों का आधार प्रमाणीकरण नहीं हो सकेगा, ऐसे कार्डधारक मोबाइल पर ओटीपी के माध्यम से राशन प्राप्त कर सकेंगे। राशन वितरण में घटतौली रोकने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं। राशन वितरण पर निगरानी बनाए रखने के लिए पर्यवेक्षणीय नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। नोडल अधिकारी राशन की दुकानों पर जाकर स्टॉक का भौतिक सत्यापन भी करेंगे।