मिशन विजय न्यूज सुल्तानपुर जनपद सुल्तानपुर के अन्त्योदय व पात्र गुहस्थी योजना के राशन कार्ड धारकों को माह नवम्बर, 2020 में द्वितीय वितरण चक्र (माह की 21 से 30 तारीख के मध्य) लाभार्थियों को 01 किग्रा0 चना प्रति राशन कार्ड धारक तथा 05 किग्रा0 गेहूँ प्रति यूनिट निःशुल्क वितरित कराया जायेगा जिला पूर्ति अधिकारी:- अभय सिंह
सुलतानपुर 19 नवम्बर/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के निर्देश के क्रम में जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद सुलतानपुर के अन्त्योदय व पात्र गुहस्थी योजना के राशन कार्ड धारकों को सूचित किया है कि उन्हें माह नवम्बर, 2020 में द्वितीय वितरण चक्र (माह की 21 से 30 तारीख के मध्य) के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को 01 किग्रा0 चना प्रति राशन कार्ड धारक तथा 05 किग्रा0 गेहूँ प्रति यूनिट निःशुल्क वितरित कराया जायेगा।
उन्होंने यह भी बताया है कि पी0एम0जी0के0वाई योजना अन्तिम चरण होने के कारण इस वितरण चक्र में पोर्टबिलिटी सुविधा अनुमन्य नही होगी। उपरोक्त गेहूँ व चना, उचित दर दुकानों पर नामित वितरण पर्यवेक्षक अधिकारी की उपस्थिति में होगा।