सुल्तानपुर जनपद में बाइक चोरों के हौसले है बुलंद आये दिन कभी दीवानी के पास से तो कभी जिला अस्पताल से बाइक चोरी हों रहीं जबकि दोनों जगह पर पुलिस चौकी है लेकिन बाइक चोर बाइक चोरी को अंजाम दे रहे है
बाइक चोरों के हौसले है बुलंद सुल्तानपुर जिले में बाइक चोरी का मामला थमने का नाम नही ले रहा है।आये दिन बाइक चोरियां हो रही है।
दीवानी गेट पर।बाइक खड़ी कर।जैसे ही वह अपने अधिवक्ता से मिलने गया की उच्चको ने उसकी बाइक सपेलेंडर प्रो जिसका नम्बर
Up44a c3222 पर हाथ साफ।कर दिया ।काफी खोजबीन करने के बाद भी पता नही चल सका ।पीड़ित ने कोतवाली नगर में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिया है।