जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने गोवंश आश्रय स्थल तवक्कलपुर नगरा, ब्लाक कादीपुर का किया गया निरीक्षण
गोवंशों को ठण्ड से बचाव एवं उनके खान-पान पर विशेष ध्यान दें संचालक-जिलाधिकारी।
डीएम व सीडीओ द्वारा गोवंश आश्रय स्थल में संरक्षित एक बछड़े को जूट का पहनाया अंगवस्त्र। सुलतानपुर 11 दिसम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा शुक्रवार को अपरान्ह में अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल तवक्कलपुर नगरा, विकास खण्ड कादीपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कुल 201 गोवंश संरक्षित पाये गये, जिसमें 112 नर एवं 89 मादा हैं। सभी गोवंश स्वस्थ पाये गये तथा साफ-सफाई एवं खान-पान की व्यवस्था संतोष जनक मिला। सभी गोवंश का टीकाकरण, टैगिंग कराया जा चुका है। जिलाधिकारी श्री गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स इस गोवंश आश्रय स्थल पर एक बछड़े को जूट का अंगवस्त्र पहनाया गया। डीएम द्वारा निर्देश दिये गये कि संरक्षित गोवंश की संख्या के दृष्टिगत निर्माणाधीन शेड का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराया जाय। उन्होंने संरक्षित गोवंश के गोबर को वर्मी कम्पोस्ट बनाकर जैविक खाद तैयार कराकर गोशाला को स्वावलम्बी बनाने का निर्देश दिया। डीएम ने पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि दैनिक सत्यापन/निरीक्षण कर आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायें। गोवंश को ठण्ड से बचाव एवं उनके खान-पान पर विशेष ध्यान देने हेतु संचालक को निर्देशित किया।
इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी कादीपुर डाॅ0 संजय कुमार शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी कादीपुर एवं संचालक सचिव तथा प्रधान आदि उपस्थित रहे।
दो गज दूरी मास्क है जरूरी