जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से फसल बीमा योजनान्तर्गत रवी फसल 2020-21 में प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार वाहन को जनपद में प्रचार के लिये फीता काटने के पश्चात हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जिलाधिकारी ने जनपद के कृषको को सन्देश प्रसारित किया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 रवी फसल में एग्रीकल्चर इन्शोरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड को अधिकृत किया गया है। रवी फसल 2020 मौसम में बीमा हेतु 31 दिसंबर की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है।
उन्होंने बताया कि फसल बीमा हेतु ऋणी कृषक एवं गैर ऋणी कृषकों दोनों को योजना में सम्मिलित किया जाएगा। फसल बीमा हेतु शासन द्वारा जनपद की अधिसूचित ग्राम पंचायतों में गेहूँ, चना, मसूर एवं आलू फसल को लिया गया है, जिसकी बीमित राशि के अनुरूप फसल वार प्रीमियम दर निश्चित है। किसान क्रेडिट कार्ड धारक जो कृषक बीमा नहीँ कराना चाहते है वे अंतिम तिथि के एक सप्ताह पूर्व अनिवार्य रूप से बैंक को लिखित सूचना उपलब्ध कराएं। डीएम ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाने के पश्चात बताया कि इस प्रचार वाहन के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के विषय में प्रचार प्रसार कर जनपद के गांवों गांवों में जाकर लोगो को जागरूक किया जाएगा।
दो गज दूरी मास्क है जरूरी