सुल्तानपुर में पुलिस मुठेभड में दो अभियुक्त घायल, दो अभियुक्त गिरफ्तार,02 अदद अवैध तमंचे व 02 अदद जिंदा कारतूस,146 बोरा मूंगफली व डीसीएम ट्रक बरामद,लूट व हत्या का सफल अनावरण

पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के निकल पर्यवेक्षण में शातिर अभियुक्तो की गिरफ्तारी तथा घटनाओं के अनावरण के सम्बंध में चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक-30.11.2020 को अज्ञात बदमाशो द्वारा थाना को0देहात के अन्तर्गत हनुमानगंज कस्बा में एक लावारिस शव मिला था । जब पुलिस द्वारा अज्ञात शव के विषय में जानकारी करने का प्रयास किया गया तो उसके परिजनों द्वारा बताया गया कि वह एक ट्रक ड्राइवर था, जो मूंगफली लेकर महोबा से गाजीपुर ट्रक लेकर जा रहा था । जिसकी हत्या कर, अज्ञात बदमाशो द्वारा ट्रक लूट लिया गया । थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा तत्काल मु0अ0सं0- 632/20 धारा 394/302/201 भा0द0वि में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शिवराज, क्षेत्राधिकारी लम्भुआ श्री लालचन्द्र चौधरी, क्षेत्राधिकारी बल्दीराय श्री विजयमल सिंह यादव के नेतृत्व मे कई टीमों का गठन किया गया । जिसमें स्वाट/सर्विलांस टीम, प्र0नि0 को0देहात, प्र0नि0 कूरेभार, थानाध्यक्ष हलियापुर और प्र0नि0 आलोक सिंह साइबर सेल के नेतृत्व में, मुखबिर खास की सूचना प्राप्त हुई कि जिन अपराधियों द्वारा थाना कोतवाली देहात में मूगफली का ट्रक लूटकर ड्राइवर की हत्या की थी वही लोग आज पुन: लूट की घटना को कारित करने की फिराक में है । इस सूचना पर समस्त पुलिस टीम द्वारा योजना बद्ध तरीके से कटका धनपतगंज मार्ग पर घेराबन्दी की गयी और बरियांवा गांव के पास नरहिया ग्राउड के पास पुलिस से मुठभेड हो गयी जिसमें 02 बदमाशों को गोली लगी तथा शेष 03 अन्य की गिरफ्तारी की गयी । गिफ्तार हुए व्यक्ति 01. अमित, 02. सुमित पुत्रगण समरबहादुर नि0गण- पीरो सरैया, थाना- कूरेभार, 03. साबिर पुत्र हनीफ निवासी- थाना- बल्दीराय 4- प्रीती पुत्री समर बहादुर निवासी पीरो सरैया थाना कूरेभार। इस मुठभेड में 01 पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा 01 अदद खोखा व 01 अदद मिस कारतूस एवं 01अदद तमंचा 303 बोर 01 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस 303 बोर बरामद हुआ । पूछताछ में अभियक्तो द्वारा अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया गया कि कोतवाली देहात में की गयी घटना का लूटा हुआ ट्रक पीरो सरैया के रामजी साहू उर्फ जेठू के घर पर खडा हुआ है । जिसकी बरामदगी की गयी । जिसमें एक अदद 01 अशोक लीलैन्ड की डीसीएंम गाडी न0- यूपी 32 एफ एन 3310 तथा 146 बोरा मूगफली बरामद हुई ।
अभियुक्तो द्वारा पूछताछ में बताया गया साहब हम लोग दुबारा घटना करने जा रहे थे कि आप लोगो ने पकड लिया दिनांक-30.11.2020 की शाम 07-08 बजे के बीच पयागीपुर चौराहे के पास से मूगफली लदे डीसीएम ट्रक को हम लोगो ने मिलकर लूटा था तथा ड्राइवर की हम लोगो ने अगौछे से गला कस कर हत्या कर सडक किनारे फेक दिया था ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-

  1. अमित, पुत्र समरबहादुर नि0गण- पीरो सरैया, थाना- कूरेभार
  2. सुमित पुत्र समरबहादुर नि0गण- पीरो सरैया, थाना- कूरेभार,
  3. साबिर पुत्र हनीफ निवासी- थाना- बल्दीराय,
  4. रामजी साहू उर्फ जेठू श्याम निवासी पीरो सरैया थाना कूरेभार
    5- प्रीती पुत्री समर बहादुर निवासी पीरो सरैया थाना कूरेभार

1-मु0अ0सं0- 457/20 धारा 307 भा0द0वि0 थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
2-मु0अ0सं0-458/20 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
3-मु0अ0सं0- 459/20 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
4-मु0अ0सं-632/20 धारा 394/302/201 भा0द0वि थाना कोतवाली देहात
बरामदगी- 1-एक अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा 01 अदद खोखा व 01 अदद मिस कारतूस
2- 01अदद तमंचा 303 बोर 01 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस 303 बोर
3- 01 अदद अशोक लीलैन्ड की डीसीएंम गाडी न0- यूपी 32 एफ एन 3310 तथा 146 बोरा मूगफली

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1-प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर
2-प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
3-प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह साइबर सेल जनपद सुलतानपुर
4-थानाध्यक्ष हलियापुर मो0 अरशद जनपद सुलतानपुर
5-उ0नि0 महेन्द्र कुमार चौकी इंचार्ज धनपगंज थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
6-उ0नि0 परमात्मा सिंह स्वाट जनपद सुलतानपुर

  1. का0 पवनेश यादव सर्विलांस सेल जनपद सुलतानपुर
  2. का0 समरजीत सरोज स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  3. का0 तेजभान यादव स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
    10-का0 अनुराग सिंह स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
    11-का0 विकास सिंह स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *