Author: मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

*मिशन विजय न्यूज सुल्तानपुर* संभागीय परिवहन अधिकारी अयोध्या के आदेश के क्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सुल्तानपुर माला बाजपेई ने बताया कि जनपद सुलतानपुर में टेंपो – टैक्सी /ऑटो रिक्शा के संचालन हेतु निम्नलिखित मार्गों/ केंद्र निर्धारित किये गये है टेंपो -टैक्सी संचालन हेतु केएनआई से पयागीपुर, केएनआई से सौरमऊ, कादीपुर केंद्र, कूरेभार केंद्र, चांदा केंद्र, लम्भुआ केंद्र,जयसिंहपुर केंद्र,दुर्गापुर केंद्र,कुड़वार केंद्र, जिला मुख्यालय सुल्तानपुर से सेमरी केंद्र, सूरापुर केंद्र,दोस्तपुर केंद्र, धम्मौर केंद्र बल्दीराय केंद्र, बरौसा केंद्र, अलीगंज बाजार केन्द्र, उपरोक्त मार्गों पर ऑटो- रिक्शा परमिट हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित मॉडल सीमा के अंतर्गत आने वाले वाहन के वैद्य प्रपत्रों के साथ निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन पत्र कार्यालय दिवस में संभागीय परिवहन अधिकारी अयोध्या के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं