डीएम व एसपी द्वारा चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान हेतु चलाये जा रहे प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना

जिलाधिकारी द्वारा चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह का किया गया शुभारंभ।
सुलतानपुर 18 अप्रैल/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक डॉ० विपिन कुमार मिश्र, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी नन्द कुमार द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चलेगा। जिलाधिकारी द्वारा चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान हेतु चलाये जा रहे प्रचार वाहन ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा‘ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में सभी का आभार व्यक्त करते हुए ‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा‘ पर लोगों को जागरूक करते हुए विस्तृत प्रकाश डाला तथा उन्होंने कहा कि दुर्घटना ग्रस्त व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर समुचित इलाज मुहैया कराया जाय तथा उन्होंने लोगों से अपील की है कि सड़क पर सावधानी पूर्वक चलें।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक डॉ० विपिन कुमार मिश्र ने कहा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित प्रत्येक बिन्दुओं पर नजर रखी जाय, ताकि दुर्घटनाएं कम हो। वहीं एआरटीओ (प्रशासन) नन्द कुमार ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने के लिए सभी के सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने यातायात के नियमों का पालन करने की सभी से अपील की तथा टू-व्हीलर चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं, फोर-व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, यातायात के नियमों का पालन करें, शराब पीकर वाहन ना चलाने का किया निवेदन। सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए पोस्टर, बैनर द्वारा किया जा रहा प्रचार-प्रसार।
इस अवसर पर एआरटीओ (प्रवर्तन) आर0के0 वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राघवेन्द्र चतुर्वेदी, यातायात निरीक्षक अनूप सिंह, अध्यक्ष लायन्स क्लब/समाजसेवी बलदेव सिंह, ट्रान्सपोर्ट यूनियन अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, प्रिन्सिपल के0एन0आई0सी0 संजय विष्ट, अधिवक्ता आशीष अग्रवाल सहित स्कूली छात्र/छात्राएं एवं प्रवर्तन स्टाफ उपस्थित रहे।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *