प्रतापगढ़ में हर्ष फायरिंग करने का सिलसिला है जारी अबकी बार सांसद के करीबी ने किया हर्ष फायरिंग
प्रतापगढ़ शादी समारोह में पिस्टल से हर्ष फायरिंग करते अपना दल एस के नेता पंकज शुक्ला सत्ता के नशे में चूर प्रतापगढ़ सांसद के करीबी की दनादन हर्ष फायरिंग,
शहर में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में लाइसेंसी रिवाल्वर से करते रहे फायरिंग पुलिस कर रही छानबीन
मुकदमा दर्ज करने के बजाय कोतवाली में पूछताछ कर रही
दुल्हन के द्वारा जयमाल स्टेज पर फायरिंग करने का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि एक और शादी समारोह में सांसद के करीबी ने ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग कर कानून व्यवस्था की धज्जियां धुएं के साथ उड़ा दी। फिलहाल मामले की छानबीन पुलिस कर रही है।
सांसद संगम लाल गुप्ता के करीबी व अपना दल यस के प्रांतीय नेता पंकज शुक्ला के ऊपर सत्ता का नशा इस कदर चढ़ा कि वह मांगलिक कार्यक्रम में अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से दे दनादन फायरिंग करने लगे। देर रात कोतवाली में उनसे पूछताछ होती रही, परंतु पुलिस मुकदमा दर्ज करने से बचती नजर आई। सोशल मीडिया पर बुधवार की रात वीडियो क्लिप वायरल होते ही हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो क्लिप में सांसद संगम लाल के करीबी व अपना दल एस के नेता पंकज शुक्ला सत्ता के नशे में चूर होकर कानून की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। वह अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से लगातार फायरिंग कर रहे हैं। उनके समर्थक उन्हें दूसरा लाइसेंसी असलहा भी लोड कर पकड़ा रहे हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर कोतवाली पुलिस को संबंधित वीडियो की छानबीन कर कार्रवाई का निर्देश दिया।
इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। नगर कोतवाल ने बताया कि अपना दल एस कि नेता पंकज शुक्ला द्वारा शहर के अचलपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग की गई है। पूछताछ के लिए उन्हें कोतवाली लाया गया है। खबर भेजे जाने तक उनके खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज नहीं हो सका था।