धनपतगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा के दिशा निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के मार्ग निर्देशन में थाना धनपतगंज की पुलिस टीम थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में मु0अ0सं0-152/21 धारा-379/411 भादिव से सम्बन्धित 5 नफर अभियुक्तगण 01. .प्रेम कुमार पुत्र उपेन्द्रनरायन नि0 ग्राम चापर थाना मोहद्दीनगर जनपद समस्तीपुर 2.कृष्ण प्रताप सिंह पुत्र स्व0 राम अभिलाख सिंह निवासी नूवावां वैदरा थाना बीकापुर जनपद अयोध्या 3. शिवशंकर तिवारी पुत्र राम अभिलाख तिवारी निवासी रूपधर तिवारी का पुरवा मजरे मायंग थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर 4. राजबहादुर सिंह पुत्र स्व0 कालीचरन सिंह निवासी जगदीशपुर थाना इनायतनगर जनपद सुलतानपुर 5. रविन्द्र सिंह पुत्र श्री शम्भू नाथ सिंह निवासी ग्राम सहदेस थाना फेफना जनपद बलिया बरामदगी 10000 रुपये एवं चोरी की सरिया 5 कुन्तल 18 किलो व एक अदद डम्फर अशोक लिलैण्ड नं0 यूपी 42 BT 1115 मेकर माडल U2518ILTHD इंजन नं0 HDPZ117549 चेचिस नम्बर MB1HTLFD8HPEY4360 मय माल सरिया 5 कुन्टल 18 किलो व 04 अदद मोबाईल के गिरफ्तार किया गया ।*विवरण* दिनांक 29/6/21 को आवेदक शुभम मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा निवासी काजी का पुरवा रूदौली अयोध्या प्रार्थी पूर्वाचंल एक्सप्रेसवे पैकज III HR अडमिन पर कार्यरत द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया कि आज दिनांक 29/6/2021 को एक्सप्रेसवे पर CH NO. 107+ 000 से सात कुन्तल सरिया चोरी हो गया है । जिसकी सूचना देने के लिए थाने पर आये है श्रीमान जी से निवेदन है कि प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें । उपरोक्त एफआईआर पंजीकृत होने के बाद दो टीमो का गठन करते हुये जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक डम्फर द्वारा सरिया को मांयग निवासी शिवशंकर तिवारी पुत्र राम अभिलाख तिवारी निवासी रूपधर तिवारी का पुरवा मजरे मायंग थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर द्वारा उतरवाया जा रहा है उपरोक्त मुखबिरी सूचना पर तत्काल मुखबिर को साथ लेकर मौके पर आया तो देखा कि उपरोक्त सरिया सिक्स लेन हाइवे के डम्फर द्वारा उतारी जा रही है मौके पर ही हिकमत अमली से घेर कर पकड़कर पूछताछ की गयी तो पता चला कि उक्त सरिया शिवशंकर तिवारी द्वारा चोरी से खरीदी जा रही थी और इस सरिया को सिक्स लेन के साइट इंचार्ज प्रेम कुमार पुत्र उपेन्द्रनरायन नि0 ग्राम चापर थाना मोहद्दीनगर जनपद समस्तीपुर व कान्टेक्टर सिक्स लेन कृष्ण प्रताप सिंह पुत्र स्व0 राम अभिलाख सिंह निवासी नूवावां वैदरा थाना बीकापुर जनपद अयोध्या द्वारा बेची जा रही थी जिसमें सिक्स लेन के ठेकदार राजबहादुर सिंह पुत्र स्व0 कालीचरन सिंह निवासी जगदीशपुर थाना इनायतनगर जनपद सुलतानपुर व डम्फर के चालक रविन्द्र सिंह पुत्र श्री शम्भू नाथ सिंह निवासी ग्राम सहदेस थाना फेफना जनपद बलिया द्वारा उक्त अपराध को करने में व विक्रय करने में शामिल रहे जिसमें शिवशंकर तिवारी द्वारा प्रेमकुमार को जो सिक्सलेन के 10 किमी के साइट इंचार्ज थे उनको 10000 रुपये एडवांस मे दिया गया जिसमें प्रेमकुमार द्वारा पूछताछ में अपराध स्वीकार किया गया और बताया गया कि और 5000 रुपये मेरे द्वारा कांट्रेक्टर कृष्ण कुमार को दिया गया था बाकी और बचा 18000 रुपये जब शिवशंकर द्वारा सरिया पहुंचने पर दिया जाता तो उक्त पैसा सिक्सलेन के ठेकेदार राजबहादुर व ड्राइवर रविन्द्र सिंह को वितरण होता । उक्त सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुलतानपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।


*बरामद माल -* 10000 रुपये एवं चोरी की सरिया 5 कुन्तल 18 किलो व एक अदद डम्फर अशोक लिलैण्ड नं0 यूपी 42 BT 1115 व 04 अदद मोबाईल


*बरामद करने का स्थान –* ब्लाक रोड से सीएसची धनपतगंज होते हुये करीब 1 किमी दूरी पर


*नामजद अभियुक्त – *
01. प्रेम कुमार पुत्र उपेन्द्रनरायन नि0 ग्राम चापर थाना मोहद्दीनगर जनपद समस्तीपुर
02.कृष्ण प्रताप सिंह पुत्र स्व0 राम अभिलाख सिंह निवासी नूवावां वैदरा थाना बीकापुर जनपद अयोध्या
03. शिवशंकर तिवारी पुत्र राम अभिलाख तिवारी निवासी रूपधर तिवारी का पुरवा मजरे मायंग थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर
04. राजबहादुर सिंह पुत्र स्व0 कालीचरन सिंह निवासी जगदीशपुर थाना इनायतनगर जनपद सुलतानपुर
05. रविन्द्र सिंह पुत्र श्री शम्भू नाथ सिंह निवासी ग्राम सहदेस थाना फेफना जनपद बलिया


*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1.-थानाध्यक्ष श्री मनोज कुमार शर्मा थाना-धनपतगंज,जनपद-सुलतानपुर
2.उ0नि0 श्री सुरेश कुमार पटेल थाना-धनपतगंज,जनपद-सुलतानपुर
3. हे0का0 सिराज हसन थाना-धनपतगंज,जनपद-सुलतानपुर
4.का0 अश्विनी मिश्रा थाना-धनपतगंज,जनपद-सुलतानपुर
5.का0 कमलेश यादव थाना-धनपतगंज,जनपद-सुलतानपुर

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *