जिलाधिकारी अनुज झा व अमेठी,उप आबकारी आयुक्त अयोध्या प्रभार,अयोध्या के निर्देश व जिला आबकारी अधिकारी अमेठी के नेतृत्व तथा अमृता श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन अयोध्या व आदित्य कुमार, प्रभारी आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-3, मुसाफिरखाना तथा हमराह स्टाफ पवन कुमार, राजेश कुमार आबकारी सिपाही प्रवर्तन अयोध्या व सुधीर पाठक, विनीत कुमार सिंह,संजय सिंह,अभय प्रताप सिंह, प्रेम शर्मा आबकारी सिपाही अमेठी के साथ ग्राम बरसंडा थाना- कमरौली , ग्राम तेतारपुर व नटपुरवा थाना बाजार शुकुल मय सरकारी व संविदा वाहन के चालक ब्रजेश पांडेय के साथ दबिश दी गयी। दबिश के दौरान 48 ली अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी तथा लगभग 1040 कि.ग्रा लहन मौके पर नष्ट किया गया । आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत 5 मुकदमें दर्ज किए गए ।
मिशन विजय
Mission Vijay
Hindi News Paper
Sultanpur, U.P.