मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के 6012 आवेदन अपात्र पाएंगे विभाग द्वारा निरस्त किया गया
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में जिले के हजारों आवेदकों का फर्जीवाड़ा सामने आया है। विभागीय सत्यापन में जिले के 6012 आवेदन अपात्र पाए गए। अफसरों के आगे यह आंकड़ा काफी चौकाने वाला रहा।विभागीय अफसरों ने अपात्रों के आवेदनों को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए हैं।
कन्या सुमंगला योजना के तहत जिले से 13784 आवेदन आए थे। इसमें जब विभागीय सत्यापन कराया गया जिसमें मात्र 7772 आवेदन पात्र पाए गए। शेष 6012 आवेदन अपात्र हैं। इसमें किसी के तीन बच्चे हैं तो किसी के चार, तो किसी ने एक से अधिक आवेदन किए। अपात्रों के आवेदन विभाग ने निरस्त कर दिए। अफसरों की माने तो मौजूदा समय में 7772 पात्रों में 5780 लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। शेष को लाभ देने की प्रक्रिया चल रही है। इसमें कुछ का सत्यापन होना शेष है। जिला प्रावेशन अधिकारी संजय निगम ने बताया कि सुमंगला योजना में काफी लोग अपात्र पाए गए हैं जिनके आवेदन निरस्त कर दिए गए है। योजना का लाभ सिर्फ पात्रों को ही दिया जा रहा है।
यह है सुमंगला योजना
यह योजना सिर्फ बेटियों के लिए है वह भी जिनके सिर्फ दो बच्चे हो। तीन बच्चों पर इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा चाहे बेटियों ही क्यो न हो। योजना के तहत बेटी के जन्म से उच्चशिक्षा तक छह किश्तों में 15 हजार रुपये दिए जाए। इसमें बेटी के जन्म पर दो हजार, एक वर्ष पूरा होने पर पहला टीका लगने पर एक हजार, कक्षा एक में प्रवेश लेने पर दो हजार, कक्षा छह में पहुंचने पर दो हजार, कक्षा नौ में पहुंचने पर तीन हजार, कक्षा 12 के बाद स्नातक में प्रवेश लेने के बाद पांच हजार रुपये दिए जाने