अब वाट्सऐप से भी बुक कर सकेंगे कोविड वैक्‍सीनेशन की स्‍लॉट

इस समय कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए बड़े स्‍तर पर टीकाकरण अभियान चल रहा है। अभी तक कोविन पोर्टल से वैक्‍सीन लगवाने का स्‍लॉट या अपॉइंटमेंट बुक किया जाता था जिसमें कई बार स्‍लॉट खाली मिलने का इंतजार करना पड़ता था। इसे लेकर अब सरकार ने इस स्‍लॉट बुकिंग को और आसान बना दिया है। अब लोग वॉट्सऐप से भी टीकाकरण के लिए स्‍लॉट बुक कर सकेंगे।वॉट्सऐप के स्‍वामित्‍व वाली कंपनी फेसबुक ने स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय के साथ मिलकर लोगों को वैक्‍सीनेशन स्‍लॉट की बुकिंग के लिए यह सुविधा शुरू की है। इसकी जानकारी खुद केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मंंडाविया ने ट्विटर पर दी है। उन्‍होंने कहा, ‘नागरिक सुविधा के एक नए युग का मार्ग प्रशस्त करते हुए अब मिनटों में अपने फोन पर आसानी से कोविड 19 वैक्सीन का स्लॉट बुक करें।
1-सबसे पहले अपने मोबाइल पर माईजीओवी कोरोना हेल्‍पडेस्‍क का नंबर 9013151515 सेव कर लें 2- इसके बाद सेव किए गए इस नंबर पर वॉट्सऐप से अंग्रेजी में Book Slot लिखकर भेजें 3-इसके बाद एसएमएस के जरिये प्राप्‍त 6 अंकों का ओटीपी इसमें डालें 4- वॉट्सऐप चैट के दौरान ही अपनी सुविधानुसार टीकाकरण की डेट, लोकेशन, पिन कोड और वैक्‍सीन का प्रकार चुन लें 5- इसके बाद अपने स्‍लॉट को इसी चैट के दौरान कंफर्म कर लें और तय तारीख को टीकाकरण केंद्र जाकर वैक्‍सीन लगवा लें।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *