स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में हुआ नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम

जमोली, कूरेभार स्थित स्पेक्ट्रम हाई एकेडमी में कूरेभार पुलिस थाने के सहयोग से नारी सशक्तिकरण पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को कूरेभार थाने की पुलिस टीम ने संचालित किया। कूरेभार पुलिस थानाध्यक्ष श्रीराम पाण्डेय, सब-इंस्पेक्टर दिनेश राय और महिला सब-इंस्पेक्टर जूली सिंह ने एक-एक कर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। इस अवसर पर स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन आनंद सावरण ने संस्थान में अध्ययनरत छात्राओं को मानसिक और शारीरिक तौर पर सबल बनने और अपनी परेशानियों को परिवार में साझा करने की सीख दी। कूरेभार थाने के थानाध्यक्ष श्रीराम पांडेय ने विस्तार से सभी छात्र-छात्राओं को प्रदेश भर में चलाए जा रहे नारी शक्ति कार्यक्रम की जानकारी दी। महिला सब-इंस्पेक्टर जूली सिंह ने सभी छात्राओं को उनके रोजाना ज़िन्दगी में काम आने वाली छोटी-छोटी व्यवहारिक बातें बताई, जो उन्हें सक्षम और सबल बनाएंगी। उन्होंने छात्रों को भी इस अभियान में बराबरी से सहभगी होने और बालिकाओं के साथ होने वाले दुर्व्यवहार का प्रतिकार करने के लिए प्रेरित किया। स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की ऑपरेशनल मैनेजर ज्योति शर्मा ने विद्यालय में चलाए जा रहे शारीरिक क्षमता विकास और आत्मरक्षा कार्यक्रमों के बारे में बताया। साथ ही बताया कि संस्थान में चलने वाली योग कक्षाएं भी छात्राओं को मानसिक और आध्यात्मिक रूप से मजबूत बनाती है। विदित हो कि स्पेक्ट्रम ग्रुप क्षेत्र में सीबीएसई के इंटर कॉलेज, आईटीआई कॉलेज और फार्मेसी कॉलेज के माध्यम से उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान कर रहा है। इस अवसर पर संस्थान के एचआर मैनेजर अनूप मिश्रा, संस्थान के शिक्षण, कर्मचारी और सभी छात्र उपस्थित रहे।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *