नवागत डीएम नीतीश कुमार पहुंचे अयोध्या, ग्रहण किया कार्यभार
*अयोध्या*
====== जनपद के नवागत जिलाधिकारी नीतीश कुमार मंगलवार को पहुंचे जहां मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, एडीएम वित्त एवं राजस्व गोरेलाल शुक्ला, एडीएम सिटी सलिल कुमार पटेल, एडीएम प्रशासन संतोष कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार सिंह, एडीएम भूमिअध्याप्ति लव कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी चंद्रशेखर मिश्र, एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सहित उप जिलाधिकारी गण तहसीलदार सदर डिप्टी कलेक्टर केडी शर्मा, प्रशांत कुमार व अन्य अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया स्वागत।
नवागत जिलाधिकारी को सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ आनर दिया गया। जिसके बाद वह रामनगरी अयोध्या के सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी गये जहां उन्होंने हनुमानलला का आर्शिवाद प्राप्त किया। उसके बाद उन्होंने अपना कार्यभार ग्रहण किया।