शिक्षक समस्याओं के निराकरण के लिए वित्त-लेखाधिकारी से मिला प्राशिसँ
मंगलवार को जिले के परिषदीय स्कूलों के शिक्षको विभिन्न लम्बित देयकों के भुगतान के निराकरण के लिए वित्त एवं लेखाधिकारी अमित मोहन मिश्रा से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय की सरबराही में मिला।जनपदीय प्रवक्ता निज़ाम खान ने बताया संघ और लेखाधिकारी के वार्ता के क्रम में बोनस,डी ए मर्जर,अवशिष्ट,सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षको की पत्रावलियों, जी पी एफ,एन पी एस ,नवनियुक्त शिक्षको के जिनके वेतन आदेश हुए है, वेतन अभीतक नही मिला। आदि समस्याओं के निराकरण की विधिवत वार्ता हुई।जिसमें लेखा अधिकारी महोदय ने बोनस और डी ए मर्जर को इसी सप्ताह भुगतान करने का आश्वासन दिया है।बजट पर्याप्त नही होने के कारण अवशिष्ट उन्ही लोगो को दिया जा सकता है जो अत्यंत गम्भीर अवस्था मे बीमार है उनका इलाज हो रहा है ।जिनकी शादी- विवाह आदि गभीर प्रकरणों के लोगो को उपलब्ध बजट के अनुसार भुगतान करने का आश्वासन दिया।ग्रांट का अभाव है ग्रांट की डिमांड कर दी गयी है ग्रांट प्राप्त होते ही समस्त अवशिष्ट का भुगतान कर दिया जाएगा।नवनियुक्त शिक्षको का जिनका वेतन आदेश हुआ है उनका पूरक वेतन सूची में नवम्बर देय दिसम्बर में भुगतान कर दिया जाएगा। सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षको की पत्रावली तैयार हो रही है। इस मौके पर जिला प्रवक्ता निज़ाम खान,जिलामंत्री हृषिकेश भानु सिंह,संयुक्त मंत्री प्रशांत पाण्डेय,कोषाध्यक्ष जय प्रकाश वर्मा,जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव जिला उपाध्यक्ष डॉ रीतेश सिंह,जिला उपाध्यक्ष राम बहादुर मिश्रा, जिला ऑडिटर हेमन्त यादव, प्रचार मंत्री नरेन्द्र पांडेय,धीरेंद्र राव,संतोष चौरासिया मुहम्मद मुज्तबा आदि लोग उपस्थिति रहे।