KNIPSS में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन
शिक्षा विभाग द्वारा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की स्मृति में जन्मदिन पर मनाया जाता है दिवस
संस्थान के 100 से ज्यादा छात्र छात्राये संगोष्ठी में हुये शामिल
राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के उपलक्ष्य में नैक द्वारा A ग्रेड प्रदत्त सुल्तानपुर के अग्रणी महाविद्यालय KNIPSS के शिक्षाशास्त्र विभाग द्वारा आज दिनांक 11 नवम्बर 2021 को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की जयंती पर आयोजित इस संगोष्ठी का संचालन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अश्विनी मिश्रा ने किया।संगोष्ठी में शिक्षा ही सफलता का मूल आधार है ,इसके बिना जीवन बेकार है।संगोष्ठी में संस्थान के उप प्राचार्य डॉ सुशील कुमार सिंह,समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ पी.के.सिंह,उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ निकहत रफीक और इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शक्ति सिंह,डॉ दीपमाला द्विवेदी ने अपने विचार रखे।निधि चौरसिया,शैलेष,पिंकी सिंह,कृति मिश्रा,कोमल जायसवाल,इत्यादि अनेक छात्र/छात्राओं ने भी अपने- अपने विचार रखे।संगोष्ठी में लगभग 100 छात्र/ छात्राओं ने सहभागिता की।