G A (जनरल अवेयरनेस)क्लब आसन्न प्रतियोगी परीक्षा हेतु जागरूकता लाता है- डॉ निशा सिंह
सुल्तानपुर। राणा प्रताप पीजी कॉलेज सुलतानपुर में जनरल अवेयरनेस क्लब के तत्वावधान में सेमिनार और समाचार वाचन प्रतियोगिता का आयोजन हुवा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. डी. के. त्रिपाठी और डॉ निशा सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन और माँ सरस्वती के चित्रों पर माल्यार्पण से किया। प्राचार्य प्रो0 डी0 के0 त्रिपाठी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतिस्पर्धा से व्यक्तित्व विकास का अवसर मिलता है।
डॉ निशा सिंह ने कहा कि जनरल अवेयरनेस क्लब महाविद्यालय के विद्यार्थियों को आसन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु तैयारी करने हेतु जागरूक करता है। डॉ अमित तिवारी ने महिला शशक्तिकरण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि राष्ट्र का पूर्ण विकास तभी हो सकता है जब छात्राओं की शिक्षा को बढ़ावा मिले साथ ही समाज मे उचित सम्मान भी प्राप्त हो। भूगोल विभाग के असि. प्रो.आलोक कुमार ने कोविड 19 के पर्यावरण पर पड़े प्रभाव को रेखांकित किया। यहाँ पर छात्रों ने समाचार वाचन किया जिसमें प्रथम स्थान छात्रा वैशाली सिंह (बी0एड0प्रथम वर्ष), द्वितीय स्थान छात्रा शिवानी प्रजापति (बीए तृतीय वर्ष ) को मिला । छात्र सेमिनार के अंतर्गत प्रथम स्थान साक्षी मिश्रा (बी0ए0तृतीय वर्ष ) तथा शिखा यादव (बी0 एड0प्रथम वर्ष), द्वितीय स्थान ज्योति वर्मा (बी0एड0 प्रथम वर्ष ) तथा परमेंद्र (एम0ए0 प्रथम वर्ष) को मिला । निर्णायक मंडल में आलोक कुमार (भूगोल विभाग ) अमित तिवारी (संस्कृत विभाग) तथा डॉ0 अंजना सिंह (राजनीतिशास्त्र विभाग) रहे। कार्यक्रम में क्लब के कोर्डिनेटर हिंदी विभागाध्यक्ष इन्द्रमणि कुमार, बीएड विभाग के डॉ संतोष अंश, भूगोल विभाग के आलोक कुमार तथा क्लब सदस्यों में धनंजय नाविक, गौरव कश्यप ,शैलेश प्रताप सिंह ,हरिकेश निषाद ,विकास कुमार, जयप्रकाश पाल आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ मंजू ठाकुर और प्रमेंद्र ने किया।