आज श्रम विभाग सुल्तानपुर द्वारा शाहगंज चौराहा पर आठवें दिन ई- श्रम पंजीकरण शिविर लगाया गया
आज श्रम विभाग सुल्तानपुर द्वारा लगाये गये कैम्प मे मुख्य रूप से उपास्थित श्रम प्रवर्तंन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय ने E-श्रम कार्ड के बारे मे बताया कि अब तक जनपद में लगभग 5 लाख श्रमिकों का पंजीकरण हो गया है E श्रम पंजीकरण बहुत आसान प्रक्रिया है इसके लिए आपको e Shram Portal पर जाना होगा यहां पर जाने के बाद आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करें और SEND OTP पर क्लिक करें 6 अंको का ओटीपी दर्ज करने के बाद वेरीफाई बटन पर क्लिक करें या आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है तो आप नजदीकी सीएससी सेंटर से संपर्क करके बना सकते हैं इस eShram Card बनाने के लिए आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट चाहिए जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक,मोबाइल नंबर आवश्यक है