सुल्तानपुर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में बोर्ड परीक्षा-2022 के संबंध में बैठक हुई आयोजित
सुलतानपुर 02 अप्रैल/बोर्ड परीक्षा-2022 के संबंध में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस उपमहानिरीक्षक विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बी0 प्रसाद तथा समस्त एसडीएम व स्टैटिक मजिस्ट्रेट 124 केंद्र व्यवस्थापक 124 सहायक केंद्र व्यवस्थापक के साथ पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में बोर्ड परीक्षा 2022 के संबंध में बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी को सख्त निर्देश दिए गए कि किसी भी तरह की शिथिलता स्वीकार नहीं की जायेगी। सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के अफवाह की स्थिति में तत्काल जिला प्रशासन को अवगत कराएंगे।
जिलाधिकारी ने प्रश्न पत्र की गोपनीयता एवं सुचिता बनाए रखते हुए सजगता के साथ सभी अपने उत्तरदायित्यो का का निर्वहन करेंगे। डबल लॉक की अलमारी 24 घंटे सीसीटीबी की निगरानी में रहेगा। परीक्षा की तिथि के अतिरिक्त प्रश्नपत्र को भूल से भी खोल देने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर न्यूनतम दो कर्मचारी रात्रि ड्यूटी में अवश्य रहेंगे प्रश्न पत्र के डबल लॉक की अलमारी को खोलने के समय का एवं बंद करने के समय का पूर्ण विवरण का अंकन रजिस्टर एवं लॉग बुक मैं अवश्य करेंगे।